दावा किया जा रहा है कि महिला विधायक सानिया आशिक को इस वीडियो के बारे में पिछले महीने पता चला था. जिसके बाद उन्होंने केंद्रीय जांच एजेंसी को इस बारे में जानकारी दी थी.
Trending Photos
)
नई दिल्ली: पाकिस्तान के पंजाब की एक एमएलए (Pakistan MLA) सानिया आशिक (Sania Ashiq) को लेकर दावा कथित तौर पर दावा किया जा रहा है कि उनका एक अश्लील वीडियो वायरल हुआ है. इस मामले में एक शख्स को गिरफ्तार भी किया गया है. वीडियो सामने आने के बाद विधायक सानिया आशिक ने पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज कराई है. महिला विधायक की शिकायत के बाद ही शख्स को गिरफ्तार किया गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दावा किया जा रहा है कि महिला विधायक सानिया आशिक को इस वीडियो के बारे में पिछले महीने पता चला था. जिसके बाद उन्होंने केंद्रीय जांच एजेंसी को इस बारे में जानकारी दी थी. सानिया ने एजेंसी को बताया था कि सोशल मीडिया पर एक अश्लील वीडियो वायरल हो रहा है. साथ ही लोगों का कहना है कि इस वायरल हो रहे वीडियो में दिख रही महिला सानिया है.

हालांकि सानिया ने वीडियो को लेकर किए जा रहे तमाम दावों को सिरे से खारिज किया है. सानिया कि इस शिकायत के बाद पुलिस और जांच एजेंसी ने करीब तीन हफ्ते चली जांच के बाद एक शख्स को गिरफ्तार किया. पुलिस ने शख्स को लाहौर से गिरफ्तार किया है और गिरफ्त में लिए व्यक्ति की पहचान छिपा रखी है. एक खबर के मुताबिक यह भी जांच चल रही है कि वीडियो में देख रही महिला सानिया आशिक हैं या फिर कोई और.
इसके अलावा सानिया आशिक ने इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर किए जा रहे दावों को खारिज करते हुए ट्वीट किया कि उसने (नामालूम ने) वीडियो को टिकटॉक पर वायरल करने के अलावा अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तस्वीरें पोस्ट की हैं. वीडियो में दिख रही महिला मेरे जैसी दिखती है लेकिन मुझसे जुड़ी रैंडम क्लिप्स वायरल कर मेरी छवि खराब करने की कोशिश हो रही है.
बता दें कि सानिया आशिक मुस्लिम लीग (नवाज) की पार्टी से संबंध रखती हैं और पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ (Nawaz Sharif) की बेटी मरियम की बेहद करीबी हैं. सानिया आशिक भी अपनी पार्टी बाकी नेताओं की तरह पाकिस्तान के मौजूदा प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ जमकर बोलती हैं.
ZEE SALAAM LIVE TV