)
अवनीत कौर ने डीपनेक लहंगा पहनकर सोशल मीडिया पर जमकर तहलका मचाया है.
)
अवनीत कौर हमेशा इस तरह से खूबसूरत ड्रेस पहनकर फोटोशूट करवाती रहती है, जिसको उनके फैंस काफी पसंद करते हैं.
)
अवनीत कौर को यंग लड़कियां काफी फॉलो करती है, और सभी उनके हर एक ड्रेस को कॉपी करने की कोशिश भी करती है.
)
ऐसा ही अवनीत कौर का एक और लहंगा काफी ट्रेंड कर रहा है, जिसको उन्होंने कुछ दिन पहले ही पहनकर फोटोशूट करवाया है.
)
अवनीत कौर ने बेज कलर का लहंगा पहना था, जिसमें वह किसी दुल्हन की तरह दिख रही थी
)
इस लहंगे के साथ अवनीत कौर ने मैचिंग दुपट्टे और डीपनेक ब्लाउज को पेयर किया था.
)
इस लहंगे के साथ अवनीत कौर ने ग्रीन और येलो ईयररिंग्स और मांग में टीका भी पहना था, जो उनके लुक्स को काफी दिलचस्प बना रहा था.
)
न्यूड मेकअप के साथ खुले बाल अवनीत कौर की खूबसूरती में चार चांद लगा रहे थे.
)
अवनीत कौर को लोग काफी पसंद करते हैं, उन्होंने कई टीवी सीरियल्स और एड फिल्मों में भी काम किया है.
)
अवनीत कौर को इंस्टाग्राम पर 35 मिलियन्स से ज्यादा लोगों ने फॉलो कर रखा है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़