Ajay Hooda & Pooja Hooda Dance on Husband Bawala Song: अजय और पूजा हुड्डा के इस गाने को अब तक 40 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. जो 6 नवंबर 2021 को रिलीज हुआ था. इसके अलावा 7 नवंबर को एक यूट्यूब पर पोस्ट हुए एक वीडियो को भी लोग खूब देख रहे हैं.
Trending Photos
Haryanvi Dance: आज कल ज्यादातर हरियाणवी गाने बॉलीवुड समेत बाकी भाषाओं के गानों पर भारी पड़ते नज़र आते हैं. लोग हरियाणवी गानों को खूब प्यार करते हैं और देश के किसी भी हिस्से में कहीं ना कहीं यह गाने सुनने को मिल ही जाते हैं. अक्सर ऐसा होता है कि एक गाना कुछ समय के लिए ट्रेंड बनता है और फिर अचानक गायब हो जाता है लेकिन कई हरियाणवी गाने ऐसे हैं जो वक्त-वक्त पर ट्रेंड में आते रहते हैं.
एक से बढ़कर एक हरियाणवी गाने देने वाले अजय हुड्डा और पूजा हुड्डा का नवंबर 2021 में रिलीज हुआ गाना "हस्बैंड बावला" से लोग अभी तक बोर नहीं हुए हैं. यह गाना कई और गानों की तरह अब भी लोग दिलचस्पी से सुन रहे हैं. इस गाने को अब तक 40 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. जो 6 नवंबर 2021 को रिलीज हुआ था. इसके अलावा 7 नवंबर को एक यूट्यूब पर पोस्ट हुए एक वीडियो को भी लोग खूब देख रहे हैं.
यह भी देखिए:
Reduce Belly Fat: गलाना चाहते हैं पेट की चर्बी, आज से ही शुरू करें ये खाना
इस वीडियो में अजय हुड्डा और पूजा हुड्डा समेत कई लोग डांस करते दिखाई दे रहे हैं. पूजा हुड्डा और अजय हुड्डा का जबरदस्त डांस देख लोगों के मुंह से वाह निकल रही है. अजय हुड्डा और पूजा हुड्डा के इस वीडियो को अब तक लगभग 10 मिलियन के करीब व्यूज मिल चुके हैं.
देखिए डांस वीडियो
बात अगर गाने की करें तो हस्बैंड बावला गाना खुद अजय हुड्डा ने लिखा है और कंपोज़ भी उन्होंने ही किया है. गाने को संदीप सुरीला और कंचन नागर ने गाया है.
ZEE SALAAM LIVE TV