एक्ट्रेस ने ट्रोलर को जवाब देते हुए ट्वीट किया,"गॉड ब्लेस योर सोल" इसका मतलब है कि भगवान आपकी हिफाज़त करे. लोग सामंथा के इस ट्वीट की खूब तारीफ कर रहे हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: अपनी बेहतरीन अदाकारी और खूबसूरती के लिए दुनियाभर में पहचानी जाने वाली साउथ इंडियन एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) किसी ना किसी वजह को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. कभी अपनी तस्वीर, कभी अपने बयान तो कभी अपने तलाक को लेकर सामंथा (Samantha Ruth Prabhu) चर्चा का मौजू बनी रहती हैं. यूं तो उनके करोड़ों की तादाद फैंस हैं लेकिन कुछ लोग उन्हें ट्रोल करने के लिए तैयार भी बैठा रहते हैं.
हाल ही में एक यूजर ने सामंथा (Samantha Ruth Prabhu) के तलाक को लेकर एक ट्वीट किया था. जिसके बाद एक्ट्रेस ने ऐसा जवाब दिया कि लोग उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं. दरअसल एक यूजर ने लिखा कि सामंथा एक तलाकशुदा, बर्बाद और सेकेंड हैंड आइटम है जो कि नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) के टैक्स फ्री 50 करोड़ रुपये लूटकर बैठी है. आपको लग रहा होगा कि सामंथा रूथ प्रभु इस ट्वीट को देखकर हैरान रह गई होंगी लेकिन क्या आपको पता है कि एक्ट्रेस ने बेहद दिलचस्प जवाब दिया.
यह भी देखिए: UP Board Exam: चुनाव की तारीखों का हुआ ऐलान, जानिए कब होंगी 10वीं-12वीं की परीक्षा
एक्ट्रेस ने ट्रोलर को जवाब देते हुए ट्वीट किया,"गॉड ब्लेस योर सोल" इसका मतलब है कि भगवान आपकी हिफाज़त करे. लोग सामंथा के इस ट्वीट की खूब तारीफ कर रहे हैं. बता दें कि सामंथा रूथ प्रभु का हाल ही में शादी के 4 साल बाद तलाक हुआ है. सामंथा की शादी साल 2017 में नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) से शादी की थी और 2021 में उनका तलाक हो गया. तलाक के बाद सामंथा ने कहा था कि मुझे नहीं पता था कि मैं इतनी मजबूत महिला हैं.
लगा था मर जाऊंगी: सामंथा
सामंथा ने तलाक के बाद कहा था कि मुझे लगता था कि मैं मर जाऊंगी. मुझे यह देखकर हैरानी और फख्र भी हुआ कि मैं इतनी मजबूत हूं. उन्होंने आगे बताया कि मुझे लगा था कि मैं तलाक के बाद बुरी तरह टूट जाऊंगी और मर जाऊंगी.
यह भी देखिए: Disha Patani की हॉटनेस ने ढहाया कहर; Pink Bikini में फोटो वायरल
"खाने से ज्यादा जरूरी है सेक्स"
बता दें कि एक्ट्रेस सामंथा ने एक बार अपने एक बयान से लोगों को हैरान कर दिया था. दरअसल उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान एक सवाल का जवाब देते हुए कहा था कि उन्हें खाने से ज्यादा सेक्स जरूरी है. सामंथा से सवाल किया गया था कि वो खाने को ज्यादा अहमियत देंगी या फिर सेक्स को? पहले तो एक्ट्रेस ने इस सवाल का जवाब देने से इनकार कर दिया था. लेकिन बाद में उन्होंने सेक्स को चुना था.