Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1028886

ना सिर्फ उम्र, बल्कि इनकम, प्रॉपर्टी समेत इन चीजों में Vicky Kaushal से आगे हैं Katrina Kaif

बताया जा रहा है कि विक्की कोशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की शादी की तैयारियां राजस्थान के रॉयल सिक्स सेंस फोर्ट होटल में चल रही हैं. कैटरीना कैफ और विक्की कौशल (Katrina Kaif Vicky Kaushal) की शादी का जश्न 7 से 12 दिसंबर तक चलेगा

File PHOTO
File PHOTO

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. लगातार उनके प्रोग्राम को लेकर अपडेट्स आ रहे हैं. इसी खास मौके पर हम आपको विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के बीच बहुत से अंतर के बारे में बता रहे हैं. जैसे कि कैटरीना कैफ न सिर्फ उम्र में बल्कि इनकम, प्रॉपर्टी समेत कई अन्य चीजों में भी विक्की कोशल से बहुत आगे हैं.

fallback

कैटरीना विक्की कौशल कितने साल की हैं? (Age Of Katrina Kaif And Vicky Kaushal)
बता दें कि कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) अपने होने वाले पति से बड़ी हैं और कई मामलों में वो विक्की कौशल से काफी आगे हैं. विकीपीडिया के मुताबिक कौशल की उम्र 33 बरस जबकि कैटरीना कैफ 38 साल की है. कैटरीना कैफ का जन्म 16 जुलाई 1983 को हुआ था, जबकि विक्की कोशल का जन्म 16 मई 1988 को हुआ था. कैटरीना कैफ अपने होने वाले पति से करीब 5 साल बड़ी हैं.

Add Zee News as a Preferred Source

कैटरीना और विक्की की वार्षिक आय में कितना अंतर है? (Income of Katrina and Vicky)
कैटरीना ना सिर्फ उम्र में बल्कि प्रॉपर्टी, इनकम और कार के मामले में भी विक्की कौशल से काफी आगे हैं. एक जानकारी के मुताबिक कैटरीना कैफ की सालाना आय 15 करोड़ भारतीय रुपये है, जबकि विक्की कौशल की सालाना आय 8 करोड़ भारतीय रुपये है. इसके अलावा कैटरीना कैफ के पास करीब 200 करोड़ रुपये जबकि विक्की कौशल की जायदाद 250 करोड़ रुपये है.

fallback

कैटरीना और विक्की के पास कौन सी कारें हैं? (Cars of Katrina and Vicky)
कैटरीना कैफ के कार कलेक्शन की बात करें तो उनके पास 4 महंगी कारें हैं जिनमें लैंड रोवर, रेंज रोवर, वोग, ऑडी क्यू7, मर्सिडीज एमएल 350 और ऑडी क्यू5 है. इसके अलावा विक्की कौशल के पास 3 कारें हैं, मर्सिडीज-बेंज जीएलसी, वोक्सवैगन टिगुआन और बीएमडब्ल्यू एक्स-5 हैं.

ZEE SALAAM LIVE TV

TAGS

Trending news