Ban Food: भारत में बैन हो गए ये 10 खाने; इसलिए लगी पाबंदी

Siraj Mahi
May 12, 2024

चाईनीज दूध
साल 2008 में हुए चाइनीज दूध कांड के बाद भारत ने चीन से दूध मंगाना बंद कर दिया. इस दूध में मिलावट की जानकारी मिली थी.

खरगोश का गोश्त
भारत में खरगोश के गोश्त पर पाबंदी है. पशु कल्याण और धार्मिक भावनाओं की वजह से इस पर बैन लगाया गया है.

रंगीन चॉकलेट
रंगीन चॉकलेट में खतरनाक रंग मिलाने की शिकायत मिलने के बाद भारत में रंगीन चॉकलेट को बैन कर दिया गया. इससे बच्चों की सेहत खराब हो रही थी.

चाइनीज लहसुन
भारत में चाइनीज लहसुन बैन हैं. बताया जाता है कि इसमें बहुत ज्यादा कीटनाशक का इस्तेमाल होता है, जिससे लोगों की सेहत को खतरा है.

जीएम फसलें
जेनेटिकली मोडिफाइड बीजों पर भारत में बैन लगाया गया है. इसे खाने से एलर्जी हो सकती है, साथ ही भारत में इनकी पैदावार से पर्यावरण पर खतरा पैदा हो सकता है.

ससाफ्रास तेल
भारत में ससाफ्रास तेल पर पाबंदी लगाई गई है. इसे खाने और पेय में इस्तेमाल करने से मना किया गया है. इसमें कैंसर पैदा करने वाले तत्व पाए गए हैं.

रेड बुल
भारत में रेड बुल ड्रिंक पर अस्थायी रूप से साल 2006 में पाबंदी लगाई गई. खबर थी कि इसके मटेरियल में मिलावट थी. सुरक्षा आंकलन के बाद इस पर से बैन हटा लिया गया.

फल पकाने वाले केमिकल
भारत में फल पकाने वाले कुछ केमिकल बैन कर दिए गए हैं. कैल्शियम कार्बाइट भारत में बैन है. इससे स्वास्थ्य की गंभीर बीमारियां हो रही हैं.

VIEW ALL

Read Next Story