ये 10 पौधे मच्छरों के घर में घुसने पर लगा देते हैं बैन

Tauseef Alam
May 30, 2024

लैवेंडर
लैवेंडर का पैधा सिर्फ खुशबू के लिए ही नहीं जाना जाता है. बल्कि इस पौधे को मच्छरों को भगाने वाला पौधा भी कहा जाता है. इस पौधे से मच्छर कोसो दूर रहते हैं. मच्छरों से निजात पाने के लिए इस पौधे को खिड़कियों और बाहर बैठने वाली जगहों पर लगाएं.

सिट्रोनेला घास
सिट्रोनेला घास के इर्द-गिर्द भी मच्छर नहीं भटकते हैं. यह घास की खट्टे गंध इन कीड़ों को आकर्षित करने के वाली गंध को छुपाती है. जिससे प्राकृतिक रिपेलेंट्स में एख आम घटक बन जाता है.

नींबू
नींबू युकलिप्टस से निकाला गया जरूरी तेल मच्छरों को दूर भगाने के लिए कारगर साबित होता है. मच्छरों और कीटों को दूर रखने के लिए अपने आस-पास नींबू युकलिप्टस का पेड़ लगाएं.

पुदीने
इंसान पुदीने की ताजा खुशबू का आनंद लेते हैं, वहीं, मच्छर पसंद नहीं करते हैं. मच्छरों और कीड़ो को रोकने के लिए अपने घर के दरवाजे पर पुदीना लगाएं.

तुलसी
तुलसी न सिर्फ सेहत के लिए फायदेमंद होता है. बल्कि मच्छरों को दूर भगाने में भी कारगर होता है. मच्छरों से निजात पाने के लिए दरवाजे और खिड़कियों के पास तुलसी के पौधे लगाएं.

मैरीगोल्ड
मैरीगोल्ड से बहुत तेज खुशबू निकलती है, जो मच्छरों और कीड़ों को पसंद नहीं आती है. इसलिए इन पौधों को अपने घर जरूर लगाएं.

रोजमेरी
रोजमेरी की खुशबू कई तरह के कीड़ों को दूर भगाने में कारगर साबित होती है. रोजमेरी के गमलों को अपने बैठने वाली जगहों पर रखें.

गुलदाउदी
गुलदाउदी में पाइरेथ्रिन नामक प्राकृतिक कीट पाया जाता है, जो व्यावसायिक बग में स्प्रे में पाया जाता है. इसके रंग-बिरंगे फूल मच्छरों को दूर रखने में मदद करते हैं.

लहसुन
वहीं, लहसुन सिर्फ स्वाद के लिए नहीं जाना जाता है. कई कीड़े इसके खुशबू को बर्दाश्त नहीं कर पाते हैं. मच्छरों और कीड़ो को दूर रखने के लिए अपने बगीचे में लहसुन के पौधे को लगाएं.

कैटनिप
कैटनिप को बिल्लियों को आकर्षित करने के लिए जाना जाता है, लेकिन मच्छर इससे कोसो दूर रहते हैं. अपने घर के बाहर गमलों में इस पौधे को लगाएं.

VIEW ALL

Read Next Story