इस्लाम में हराम हैं ये 10 चीजें; अकेले में भी न करें ट्राई

म्यूजिक

इस्लाम में म्यूजिक सुनना हराम है. इससे इंसान आखिरत को भूल जाता है.

शराब

शराब में एल्कोहल होता है. इसलिए इसमें नशा होता है. ऐसे में इसे पीना इस्लाम में हराम है.

ब्याज

अगर आपने किसी को पैसा उधार दिया है, इसके बाद उससे ब्याज समेत वह पैसा वापस लेते हैं, तो ब्याज का पैसा हराम है.

कत्ल

इस्लाम में कत्ल को हराम करार दिया गया है. इस्लाम मानता है कि किसी एक इंसान का कल्त पूरी इसानियत का कत्ल है.

खुदकुशी

इस्लाम में खुदकुशी करना हराम है. खुदकुशी करने वाले की मरने के बाद बख्शिश नहीं होगी.

सोना

इस्लाम में मर्दों पर सोना हराम करार दिया गया है. वह सोने की घड़ी भी नहीं पहन सकता.

टैटू

इस्लाम ने अपने बदन पर टैटू बनवाने से मना किया है. इसके कई नुकसान भी हैं.

हराम खाना

इस्लाम में हराम खाने के मना किया गया है. इसमें सुअर का गोश्त, बहता खून, मरा हुआ जानवर और जिस जानवर को हलाल करते वक्त अल्लाह के अलावा किसी और का नाम लिया गया हो शामिल हैं.

लूटना

किसी को लूटना या चोरी करना भी इस्लाम में हराम करार दिया गया है. इससे अगले इंसान को तकलीफ होती है.

जुआ

इस्लाम में जुआ खेलने को हराम करार दिया गया है. इससे इंसान वह चीजें दांव पर लगा देता है, जिसे उसको बहुत जरूरत होती है.

VIEW ALL

Read Next Story