12 o clock of sikhs history
अकसर कुछ लोग सिखों को 12 बज गए कहकर चिढ़ाते हैं, और इसे मजाक के तौर पर देखते हैं.

Sami Siddiqui
Jun 12, 2024

कामरान अकमल
हाल ही में पाकिस्तान पूर्व क्रिकेटर कामरान अकमल ने एक शो के दौरान अर्शदीप सिंह पर ऐसा ही बयान दिया.

हरभजन सिंह नेर सुनाई खरी खोटी
जिसके बाद हरभजन सिंह ने उन्हें खरी खोटी सुना दी और उन्हें इतिहास पढ़ने की सलाह दी.


आइये जानते हैं कि 12 बजे और सरदार का क्या है इतिहास?

नादिर शाह का हमला
पर्शिया के शासक नादिर शाह ने 17वीं शताबदी में भारत पर हमला कर दिया.

दिल्ली में कत्लेआम
इस दौरान खूब लूट मार हुई और महिलाओं को बंधक बना लिया गया. दिल्ली में नादिर शाह की सेना ने खूब कत्लेआम किया

2 हजार महिला बंधक
ऐसा माना जाता है कि नादिर शाह की सेना ने 2 हजार महिलाओं को बंधक बना लिया था. ऐसे में सिखों ने इन महिलाओं को आजाद करने का अहद लिया.

चैलेंज
नादिर अली की सेना बड़ी होने की वजह से सिखों ने गुरिल्ला युद्ध लड़ने का फैसला किया और रात 12 बजे सेना पर हमला करके उन्हें चौंका दिया.

कई सिख हुए शहीद
इस लड़ाई में कई सिख शहीद हो गए. लेकिन, महिलाओं को आजाद करा कर उनके घर सुरक्षित पहुंचाया गया.


हालांकि, इतिहास में इस चीज को कम ही जगह मिल पाई और सिखों की महिलाओं के लिए दी गई कुर्बानी को कही भुला दिया गया.

VIEW ALL

Read Next Story