Hair Growth: आजमाएं ये 5 देसी तरीके; तेजी से बढ़ेंगे बाल, दोगुनी हो जाएगी ग्रोथ
Reetika Singh
Jul 29, 2024
बाल से जुड़ी परेशानियां आजकल हर दूसरा व्यक्ति बाल से संबंधित परेशानियों से जूझ रहा है. बाल झड़ना, लंबे बाल, सफेद बाल, डैंड्रफ बाल से जुड़ी आम परेशानियों में आता है. वहीं लंबे और खूबसूरत बाल पाना तो हर व्यक्ति की चाह होती है.
घर पर मौजूद चीजों को बाल में लगाएं पॉल्यूशन, खराब लाइफस्टाइल और खान-पान के चलते लोगों के बाल की ग्रोथ कम हो जाती है. लेकिन घर पर मौजूद चीजों को बालों पर लगाने से घने और लंबे बाल आ सकते हैं. इस खबर में हम आपको घर पर मौजूद उन चीजों के बारे में बताएंगे.
नारियल तेल (Coconut Oil) नारियल तेल का इस्तेमाल बालों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए किया जा सकता है. नारियल तेल में 2 चम्मच एलोवेरा जैल और एक चम्मच कैस्टर ऑयल मिलाकर लगाएं. इसके बाद हल्के हाथों से मसाज करें और आधे घंटे बाद सिर धो लें. इससे लंबे और खूबसूरत बाल आते हैं.
दही (Curd) बालों की ग्रोथ के लिए दही का भी इस्तमेला कर सकते हैं. एक कटोरी दही में, 1 चम्मच नारियल तेल और 1 चम्मच एलोवेरा मिलाकर लगा लें. इससे बाद स्कैल्प की मसाज करें और आधे घंटे बाद शैंपू कर लें. इससे बाल में मजबूती और शाइन आती है.
सरसों तेल (Mustard Oil) सरसों का तेल भी बालों के लिए अच्छा है. सरसों के तेल में मेथी दाने को मिला कर गर्म कर लें. इसके बाद इसे छान लें और ठंडा होने के बाद बालों पर लगाकर मसाज कर लें. ऐसा करने से बाल काले और लंबे होंगे.
सौंफ (Fennel) सौंफ खाने से हेयरफॉल कम होता है और बालों की ग्रोथ बढ़ती है. इससे डैंड्रफ की समस्या भी कम होती है.
करी पत्ता (Curry Leaves) करी पत्ते को नारियल तेल में पकाकर लगाने से बालों को बढ़ने में मदद मिलती है.
Disclaimer इस खबर में बताई गई बातें सामान्य जानकारी पर आधारित है. किसी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत डॉक्टर की सलाह लें.