चेहरे पर लगाए Vitamin E और Vitamin C के कैप्सूल, मिलेंगे 5 चमत्कारी फायदे
Reetika Singh
May 19, 2024
बेहद जरूरी है त्वचा की देखभाल त्वचा की देखभाल बेहद जरूरी है. हेल्थ एक्सपर्ट की माने को विटामिन ई और विटामिन सी त्वचा की हेल्थ के लिए फायदेमंद होता है. इसे लगाने से चेहरे को बहुत सारे पोषण मिलते हैं.
विटामिन ई और विटामिन सी एक बाउल में विटामिन सी और ई के कैप्सूल को मिला लें. थोड़ा गुलाब जल या थोड़ा एलोवेरा जेल के साथ इसे अपनी चेहरे पर लगाएं. दस मिनट रख कर फेस वॉश कर लें. हालांकि इस बात का ध्यान रखना चाहिए की आपको किसी विटामिन से एलर्जी न हो.
विटामिन ई और विटामिन सी के फायदें चेहरे पर इस पेस्ट को लगाने के कई फायदें हैं. इस खबर में हम आपको इसके फायदे बताएंगे.
एक्ने चेहरे पर इस पेस्ट को लगाने से स्किन एक्ने फ्री हो सकती है.
सन टैन एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर विटामिन ई और सी सन टैन को हटाने में मदद करती है.
स्किन टाइटनिंग उम्र बढ़ने से त्वचा ढीली हो जाती है. विटामिन सी और ई के इस्तेमाल से स्किन में कसावट आती है.
डार्क स्पॉट्स विटामिन सी और विटामिन ई के इस पेस्ट के इस्तेमाल में चेहरे के डार्क स्पॉट्स से भी निजात मिलता है.
जलन, लाल दाने और दाग धब्बे चेहरे के बेहद फायदेमंद विटामिन सी और विटामिन ई का पेस्ट चेहरे में होने वाली जलन, लाल दाने या दाग धब्बों को भी दूर करता है.
Disclaimer इस खबर में बताई गई बातें सामान्य जानकारी पर आधारित है. शरीर में समस्या महसूस होने पर तुरंत डॉक्टर की सलाह लें.