चेहरे पर इन 5 तरीकों से करें कच्चे दूध का इस्तेमाल, निखर जाएगी त्वचा
Reetika Singh
Jun 21, 2024
घरेलू नुस्खों से करें त्वचा की देखभाल त्वचा की सेहत के लिए अकसर लोग घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल करना ज्यादा पसंद करते हैं. हमारे घर पर ही कई ऐसी चीजें होती हैं, जिनके इस्तेमाल से हम त्वचा की देखभाल कर सकते हैं.
चेहरे पर करें कच्चे दूध का इस्तेमाल घर पर मौजूद कच्चा दूध भी उन घरेलू नुस्खों में से एक है. इस खबर में हम आपको चेहरे पर कच्चा दूध इस्तेमाल करने के 5 आसान तरीके बताएंगे.
क्लींजर कच्चे दूध को आप क्लींजर की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं. एक कपड़ा या कॉटन पैड को कच्चे दूध में अच्छे से भिगो लें, इसे चेहरे पर लगाने से त्वचा पर मौजदू गंदगी साफ होती है.
मॉइश्चराइजर कच्चा दूध मॉइश्चराइजर के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है. सोने से पहले चेहरे और गर्दन पर कच्चा दूध लगा सोएं. सुबह इसे ठंडे पानी से धो लें. इससे त्वचा हाइड्रेट रहेगी.
फेस मास्क कच्चे दूध के इस्तेमाल से कई तरह के फेस मास्क बनाए जा सकते हैं. 1/4 कप कच्चे दूध में 1 बड़ा चम्मच शहद और 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर को मिलाकर पेस्ट बना लें. इस चेहरे पर लगाकर 15-20 मिनट छोड़ दें. फिर ठंडे पानी से धो लें. इससे त्वचा चमकदार और मुलायम होगी.
टोनर कच्चा दूध टोनर की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है. इससे चेहरे के पोर्स बंद हो जाते हैं और त्वचा में फ्रेशनेस आती है.
आंखों के लिए आंखों के स्वास्थ्य के लिए भी कच्चा दूध बेहद फायदेमंद है. कॉटन पैड को कच्चे दूध में भिगोकर आंखों पर रखें. इसे 10 मिनट बाद हटा लें. इससे आंखों में जलन, सूजन, काले घेरे कम होते हैं.
Disclaimer इस खबर में बताई गई बातें सामान्य जानकारी पर आधारित है. किसी प्रकार की समस्या महसूस होने पर तुरंत डॉक्टर की सलाह लें.