UPSC 2023 में 50 मुस्लिम उम्मीदवार हुए कामयाब, गोरखपुर की नौशीन बनी मुस्लिम टॉपर
Tauseef Alam
Apr 18, 2024
UPSC Result 2023 इस साल UPSC परीक्षा में 50 उम्मीदवारों ने बाजी मारी है. वहीं, टॉप 10 में जामिया की नौशीन ने जगह बनाई है.
टॉप 100 इसके अलावा वर्दाह खान, ज़ुफिशान हक और फबी रशीद ने अपनी मेहनत से टॉप 100 में जगह बनाई है.
RCA इस साल जामिया मिल्लिया इस्लामिया की RCA से पढ़ाई करने वाले 31 कैंडिडेट्स ने UPSC की परीक्षा पास की है. आइए जानते हैं इन कैंडिडेट्स के बारे में..
नौशीन UPSC की परीक्षा में गोरखपुर के फतेहपुर की रहने वाली नौशीन ने 9वीं रैंक हासिल की है. नौशीन को यह सफलता चौथे अटेंप्ट में मिली है.
वरदह खान वरदा खान पहले कॉरपोरेट क्षेत्र की नौकरी कर रही थी. इसके बाद उन्होंने नौकरी छोड़कर UPSC की तैयारियों में जुट गई और UPSC की परीक्षा में उन्होंने 18वां रैंक हासिल की है.
ज़ुफ़िशान हक़ ज़ुफ़िशान हक़ ने कड़ी मेहनत से UPSC की परीक्षा पास की है. उन्होंने इस कठिन परीक्षा में 34वां रैंक हासिल की है.
फैबी रशीद इस कठिन परीक्षा पास की है. इन्होंने इस एग्जाम में ऑल इंडिया 71 रैंक हासिल की है.
आरफा उस्मानी आरफा उस्मानी ने UPSC की परीक्षा में ऑल इंडिया 111 रैंक हासिल की है.
सैयद अदील मोहसिन सैयद अदील मोहसिन ने इस एग्जाम में ऑल इंडिया 157 रैंक हासिल किया है.
खान साइमा सेराज अहमद खान साइमा सेराज अहमद UPSC की परीक्षा में ऑल इंडिया 165 रैंक हासिल की है.