त्वचा पर निखार पाने के लिए लगाए बेसन, इन 6 तरीकों से करें इस्तेमाल
Reetika Singh
Dec 09, 2024
बेसन त्वचा के लिए फायदेमंद खाना बनाने के साथ-साथ बेसन त्वचा के लिए भी फायदेमंद होता है. इसमें मौजूद पोषक तत्व त्वचा को कई समस्याओं से छुटाकारा दिलाते हैं. ऐसे में आज हम आपको चेहरे पर बेसन लगाने के फायदे बताएंगे.
ड्राई स्किन चेहरे पर बेसन, शहद और दूध के पेस्ट का इस्तेमाल करने से ड्राई स्किन को मुलायम बनाया जा सकता है. इसे चेहरे पर लगाकर 10 मिनट बाद धो लें.ऐसा करने से त्वचा में नमी रहती है और रूखापन दूर होता है.
पिंपल्स पिंपल्स से राहत पाने के लिए भी आप बेसन का इस्तेमाल कर सकते हैं. बेसन, हल्दी और दही का पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाने से पिंपल्स को कम किया जा सकता है.
ऑयली स्किन ऑयली स्किन के लिए बेसन का इस्तेमाल किया जा सकता है. बेसन, नींबू का रस और गुलाब जल का फेस पैक त्वचा तेल हटाने का काम करता है.
पिगमेंटेशन बेसन में टमाटर का रस और चंदन पाउडर मिलाकर लगाने से पिगमेंटेशन की समस्या कम होती है. इसे रोजाना लगाने से रंगत में निखार आता है.
एक्सफोलिएशन त्वचा को एक्सफोलिएट करने के लिए बेसन और बादाम पाउडर का पेस्ट लगाना चाहिए. चेहरे पर इसके इस्तेमाल से डेड स्किन हटती है और त्वचा चमकदार बनती है.
सनबर्न सनबर्न की समस्या में भी बेसन का इस्तेमाल फायदेमंद है. बेसन, एलोवेरा जेल और खीरे का जूस मिलाकर त्वचा पर लगाने से सनबर्न से राहत मिलता है.
Disclaimer इस खबर में बताई गई बातें सामान्य जानकारी पर आधारित है. किसी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत डॉक्टर की सलाह लें.