मुश्किल में हमास, अरब देशों में मांगी मदद, गाजा में 6500 लोगों की मौत

Siraj Mahi
Oct 26, 2023


इजरायल और हमास के दरमियान जारी जंग की वजह से गाजा की हालत खराब हो गई है.


गाजा में अस्पताल अपनी कैपसिटी से 150 फीसद ज्यादा लोगों का इलाज कर रहे हैं.


इजरायल डिफेंस फोर्स का कहना है कि उन्होंने गाजा में हमास और इस्लामिक जिहाद के 320 ठिकानों को टार्गेट किया है.


7 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक गाजा में 6546 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 15000 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.


हमास के नेताओं ने अरब देशों से गुजारिश की है कि गाजा में बढ़ती हुई मौतों पर अपना फैसला लें.


हमास के लड़ाकों ने अब तक 4 इजराइली कैदियों को रिहा किया है. इन कैदियों ने हमास की तारीफ की है.


माना जा रहा है कि हमास भी जंगबंदी चाहता है. इसलिए उनसे इजराइली नागरिकों को छोड़ना शुरु कर दिया है.


हमास के लड़ाकों ने इजरायल पर 7 अक्टूबर को हमला किया था. इस हमले में 1400 इजराइली मारे गए थे.


हमले के दौरान हमास के लड़ाकों ने 200 से ज्यादा इजराइली लोगों को बंदी बना लिया था.

VIEW ALL

Read Next Story