बालों के लिए घी-बादाम है जैतून का तेल; 8 समस्याओं से चुटकी में देता है राहत

Reetika Singh
Oct 18, 2023

कंडीशनिंग
बालों के लिए जैतून का तेल मॉइश्चराइजर का काम करता है, जिससे बालों में कंडीशिनिंग होती है.

डैंड्रफ से राहत
जैतून में एंटीबैक्टीरियल और एंटी –फंगल गुण होते हैं, जिससे बालों में डैंड्रफ से राहत मिलती है.

झड़ना रोके
जैतून के तेल में एंटीऑक्सीडेंट्स का भंडार होता है, जिससे बालों का झड़ना कम होता है.

बालों का ग्रोथ
जैतून के तेल में विटामिन ई और विटामिन ए पाए जाते हैं, जिससे बालों में ग्रोथ होता है.

बालों में चमक
जैतून का तेल गर्म करके बालों में मालिश करने से बालों की चमक में इजाफा होता है.

खुजली से राहत
जैतून का तेल इस्तेमाल करने से बालों में खुजली से राहत मिलती है.

सूखेपन को दूर करता है
बालों में सूखेपन की समस्या भी जैतून के तेल के इस्तेमाल से कम होती है.

बालों की मजबूती
बालों में मजबूती प्रदान करने के लिए भी जैतून का तेल काफी मददगार साबित होता है.


नोट: यहां दी गई किसी भी जानकारी पर अमल करने से पहले किसी डॉक्टर या एक्सपर्ट से सलाह लेना जरूरी है.

VIEW ALL

Read Next Story