पाकिस्तान गरीब मुल्क लेकिन यहां बसते हैं अमीर; इन 8 लोगों की संपत्ति जानकार नहीं होगा यकीन
Oct 19, 2023
शाहिद खान शाहिद खान बहुत अमीर है. ये फ्लेक्स-एन-गेट के मालिक भी हैं. इनके पास जैक्सनविले जगुआर भी है.इनकी नेट वर्थ $3.8 Billion है.
आसिफ अली जरदारी आसिफ अली जरदारी पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हैं. यह मुल्क के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं.इनकी नेट वर्थ $1.8 Billion है.
नवाज शरीफ नवाज शरीफ बहुत अमीर है. इनके पास 1.4 बिलियन डॉलर की संपत्ति है.इनकी नेट वर्थ 1.6 बिलियन है.
अनवर परवेज सर अनवर परवेज देश के सबसे बड़े सीमेंट प्रोडक्शन में से एक है.इनकी नेट वर्थ $1.5 Billion है.
सदरुद्दीन हशवानी सदरुद्दीन हशवानी हाशू समूह के अध्यक्ष हैं. यह बहुत अमीर है. इनके पास होटल की फ्रेंचाइजी भी है.इनकी नेट वर्थ $1.1 Billion है.
नासिर शॉन नासिर शॉन को पाकिस्तान के बिजनेस लीडर के रूप में जाना जाता है. वह एक बहुत बड़े और जाने माने हस्तियों में से एक है.इनकी नेट वर्थ $1 Billion है.
मलिक रियाज हुसैन मलिक रियाज हुसैन पाकिस्तान की जानी मानी हस्तियों में से हैं और वह एशिया की रियल एस्टेट कंपनी के मालिक हैं.इनकी नेट वर्थ $1.1 Billion है.
तारिक सैगोल तारिक सैगोल बहुत अमीर है. वर्तमान में उनके पास $850 मिलियन की संपत्ति है. वह सैगोल समूह के मालिक है.इनकी नेट वर्थ $850 Million है.
Disclaimer यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.