Almonds
बादाम सेहत के लिए काफी लाभकारी माना जाता है.

Sami Siddiqui
Nov 01, 2023

बादाम की खास रेसेपी
लेकिन आज हम आपको इसकी एक खास रेसेपी बताने वाले हैं.

शादीशुदा पुरुष
ये खास रेसेपी शादीशुदा पुरुषों के लिए रामबाण से कम नहीं है.

फायदे और रेसेपी
तो आइये जानते हैं कि कैसे बनाए रेसेपी और क्या हैं इसके फायदे

Ingredients
इसके लिए आपको 4 बादाम, 3-4 काली मिर्च और आधा इंच से कम अदरक लेना होगा.

कैसे बनाएं
अदरक का पेस्ट बना लें, काली मिर्च का पाउडर बना लें और बादाम को क्रश कर लें.

मिक्स करें
इसे शहद में मिक्स कर लें और रात को सोने से पहले 1-2 चम्मच खाएं.

फायदे
ये लिबिडो में बढ़ोतरी करेगा और स्पर्म की क्वालिटी को बेहतर करेगा.

स्टैमिना
इसके अलावा ये स्टैमिना में भी बढ़ोतरी करेगा. जिससे आप फिट और एक्टिव रहेंगे.

VIEW ALL

Read Next Story