Urdu Poetry in Hindi: ...वो जाते जाते दिल में कसक छोड़ कर गया, उर्दू के 10 बेहतरीन शेर

Siraj Mahi
Dec 09, 2024

हर चेहरा हर रंग में आने लगता है, पेश-ए-नज़र यादों के अल्बम होते हैं

कोई पुराना ख़त कुछ भूली-बिसरी याद, ज़ख़्मों पर वो लम्हे मरहम होते हैं

आया था पिछली रात दबे पाँव मेरे घर, पाज़ेब की रगों में झनक छोड़ कर गया

लौट कर यक़ीनन मैं एक रोज़ आऊँगा, पलकों पे चराग़ों का एहतिमाम कर लेना

आबादियों में कैसे दरिंदे घुस आए हैं, मक़्तल गली गली है हर इक घर लहू लहू

लम्हे लम्हे में हुआ जाता हूँ रेज़ा रेज़ा, वजह कुछ मुझ से न पूछो मिरे रब से पूछो

चराग़ चाँद शफ़क़ शाम फूल झील सबा, चुराईं सब ने ही कुछ कुछ शबाहतें तेरी

लहजे का रस हँसी की धनक छोड़ कर गया, वो जाते जाते दिल में कसक छोड़ कर गया

उधर सच बोलने घर से कोई दीवाना निकलेगा, उधर मक़्तल में इस्तिक़बाल की तय्यारियाँ होंगी

VIEW ALL

Read Next Story