फेस वॉश नहीं! घर पर मौजूद इस चीज से रोज धोएं चेहरा, स्किन रहेगी जवान
Reetika Singh
Jul 08, 2024
चेहरे को बेसन से धोएं अपनी त्वचा को स्वस्थ, जवान और ग्लोइंग रखने के लिए आपको खास देखभाल करने की जरूरत होती है. ऐसे में आप चेहरे को बेसन से धो सकते हैं.
बेसन के इस्तेमाल से त्वाच को कई फायदे चेहरे पर बेसन के इस्तेमाल करने से त्वचा को कई फायदें मिलते हैं. इस खबर में हम आपको उन फायदों के बारे में बताएंगे.
डेड स्किन बेसन के इस्तेमाल से चेहरे पर जमा डेड स्किन सेल्स को हटाया जा सकता है.
टैनिंग से निजात टैनिंग के लिए भी बेसन फायदेमंद है. बेसन टैनिंग की समस्या को दूर करता है और त्वचा में निखार लाता है.
पोर्स बेसन से चेहरे को धोने से पोर्स में जमी गंदगी साफ होती है. ये त्वचा की अंदरूनी सफाई करता है.
एक्ने एक्ने की समस्या में भी बेसन फायदेमंद होता है. बेसन चेहरे से तेल साफ करता है, जो मुहांसों और दाग-धब्बों से बचाता है.
ड्राईनेस बेसन आपकी स्किन को नेचुरली मॉइश्चराइज करता है. बेसन से चेहरे की सफाई करने से त्वचा का रूखापन दूर होता है.
कैसे करें इस्तेमाल? 1 चम्मस बेसन में शहद मिलाकर चेहरे पर लगाना चाहिए. इसे 5 मिनट रख कर धो लें. सूखने से बाद स्क्रब करते हुए इसे साफ कर लें और पानी से धो लें.
Disclaimer इस वेब स्टोरी में बताई गई बातें सामान्य जानकारी पर आधारित है. किसी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत डॉक्टर को दिखाए.