बिहार के अररिया में कितने मुस्लिम रहते हैं.....

Md Amjad Shoab
Oct 23, 2024

सांसद प्रदीप कुमार सिंह
अररिया के BJP सांसद प्रदीप कुमार सिंह के विवादित बयान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

सांसद के विवादित बयान
बीजेपी नेता ने 'भारत स्वभिमान यात्रा' के दौरान एक खिताब में कहा कि अगर अररिया में रहना है तो हिंदू बनना होगा.

सियासी बवाल
लोकसभा सदस्य प्रदीप सिंह के इस बयान के बाद बिहार में सियासी बवाल मचा हुआ है. विपक्षी नेता सांसद के इस बयान को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा रहे हैं.

तेजस्वी यादव
राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "मुसलमानों की तरफ बुरी नजर से देखने वालों की ईंट से ईंट बजा देंगे". ऐसे में सवाल है कि अररिया में मुसलमानों की संख्यां की कितनी है.

अररिया की कुल आबादी
2011 की जनगणना के मुताबिक, अररिया की कुल आबादी 2,811,569 है.आंकड़ों की मानें तो यहां हिंदू बहुसंख्यक है.

मुसलमानों की आबादी
जनगणना के आंकड़ों के मुताबिक यहां की कुल आबादी में 43 फीसदी मुसलमानों की आबादी है. यही कारण है कि यहां मुस्लिम वोटर नतीजे तय करने में अहम रोल निभाते हैं.

हिंदू धर्म की आबादी
वहीं, आंकड़ों के मुताबिक यहां की कुल आबादी में हिंदू धर्म की आबादी 56.68 फीसदी है.

लगातार दो बार से MP
बता दें कि अररिया से लगातार दो बार से प्रदीप सिंह सांसद हैं.

6 विधानसभा सीटें
अररिया लोकसभा सीट के अंतर्गत कुल 6 विधानसभा सीटें आती हैं, जिसमें रानीगंज, नरपटगंज, फोरबेसगंज, जोकीहाट अररिया और सिकटी हैं.

VIEW ALL

Read Next Story