कहीं आप भी तो नहीं खा रहे हैं मिलावटी नमक; ऐसे करें असली नमक की पहचान

Sanskriti Jaipuria
Mar 20, 2024


मिलावटी या कैमिकल वाले नमक का इस्तेमाल करने से ब्लड सर्कुलेशन पर असर पड़ता है.


साथ ही कैमिकल युक्त नमक खून के जरिए दुसरे सभी अंगों को प्रभावित करता है.


ऐसे में आप बीपी, लिवर और एंग्जायटी जैसी तमात परेशानियों का शिकार हो सकते हैं.


आज हम मिलावटी नमक पहचानने का सबसे आसान तरीका बताएंगे.


एक आलू के दो तुकड़े करके उसपर नमक डालें और दो बूंद नींबू डालें.


अगर थोड़ी देर में आपको नमक में बदलाव दिखे तो समझ लिजेगा, नमक में मिलावट है.

Disclaimer:
ये वेबस्टोरी सामान्य जानकारी पर आधारित है. मिलावटी नमक के सटीक पहचान के लिए लैब टेस्ट ज़रूरी होता है.

VIEW ALL

Read Next Story