दिनभर फ़ोन में घुसे रहते हैं, तो हो जाएं सावधान; मोबाइल छीन लेगा बाप बनने का सुख!

Md Amjad Shoab
Nov 01, 2023


बार-बार फोन चलाने से पुरुषों में शुक्राणुओं की कमी हो सकती है.


ये शोध स्विट्जरलैंड में जिनेवा यूनिवर्सिटी की एक टीम ने साल 2005 और 2018 के बीच की है.


इस शोध में 18 से 22 साल की उम्र के 2,886 स्विस पुरुषों के डेटा के बेस पर एक क्रॉस-सेक्शनल स्टडी किया.


जिसके बाद मोबाईल फोन और शुक्राणुओं के बीच संबंध का पता चला.


शोध में पाया गया कि पुरुषों के उन ग्रुप में शुक्राणु सांद्रता (56.5 मिलियन/ML) काफी ज्यादा थी जो सप्ताह में एक बार से ज्यादा फोन का उपयोग नहीं करते थे.


जबकि दिन में जो ग्रुप 20 बार फोन का उपयोग करता था उनके शुक्राणुओं की सांद्रता (44.5 मिलियन/ML) काफी कम थी.


रिपोर्ट के मुताबिक, पुरुषों में शुक्राणु की सांद्रता 15 मिलियन प्रति ML से कम है, तो उससे गर्भधारण करने में लगभ एक साल से ज्यादा वक्त लगेगा.


अगर इससे कम यानी शुक्राणुओं की सांद्रता 40 मिलियन प्रति Ml से कम है तो गर्भावस्था की संभावनाए कम हो जाती है.


एक स्टडी से पता चला है कि पिछले पचास सालों में पुरुषों के वीर्य गुणवत्ता में कमी आई है.

VIEW ALL

Read Next Story