Hero Super Splendor 125
125 सीसी में सबसे पहला नाम Hero Motercorp की सुपर स्प्लेंडर 125 का आता है. इस बाइक की कीमत एक्स शोरूम 80,848 रुपये से लेकर 90, 000 हजार तक होती है. इस बाइक का माइलेज तकरीबन 55-60 kmpl के बीच रहता है.

MD Altaf Ali
May 01, 2024

TVS Raider 125
ये लुक्स के मामले में सुपर स्प्लेंडर से कहीं बेहतर है. इसकी कीमत एक्स शोरूम प्राइस 86,000 से 90,000 हजार के बीच है, वहीं माइलेज के मामले में ये सुपर स्प्लेंडर से कुछ ज्यादा 60-65 kmpl तक देती है.

Honda Shine 125
होंडा की शाइन 125 बेस्ट सेलिंग बाइक्स में से एक है. इसकी कीमत 78,000 से लेकर 85,000 के बीच रहती है. वहीं इसका माइलेज भी 50-55 kmpl तक रहता है.

Bajaj Pulsar 125
ये बाइक काफी वक्त से मार्केट में अपनी जगह बनाने में कामयाब साबित हुई है. इसकी कीमत एक्स शोरूम 85,000- 90, 000 के बीच रहती है. बजाज की ये बाइक 52-55 kmpl तक की माइलेज देती है.

KTM RC 125
केटीएम आरसी 125 को लोग इसके लुक्स के मामले में काफी पसंद करते हैं. इसकी कीमत एक्स शोरूम करीब 2 लाख रुपये तक है. इसका माइलेज 40-45 kmpl के बीच रहता है.

VIEW ALL

Read Next Story