किस देश में रहते हैं सबसे ज्यादा भिखारी

MD Altaf Ali
Oct 05, 2024

पाकिस्तान
इस दुनिया में सबसे ज्यादा भिखारी वाला देश है पाकिस्तान

भिखारी
पाकिस्तान में करीब 3.8 करोड़ भिखारी हैं.

900 रुपये कमाई
पाकिस्तान का हर एक भिखारी हर दिन 850-900 पाकिस्तानी रुपया भीख के रूप में कमाता है

सऊदी अरब
पाकिस्तान के भिखारी भीख मांगने सऊदी अरब तक पहुंच जाते हैं

माली हालत
पाकिस्तान की माली हालात खराब होने की वजह से वहां के ज्यादातर लोग भीख मांगने पर मजबूर हैं

भारत दूसरे नंबर पर
पाकिस्तान के बाद भिखारियों की संख्या में भारत, बांग्लादेश और नाइजीरिया का नाम आता है.

भिखारी गैंग्स
कई देशों में कुछ गैंग्स लोगों से जबरदस्ती भीख मंगवाते हैं

लावारिस बुजुर्गों
बच्चों को और लावारिस बुजुर्गों से भीख मंगवाने का काम किया जाता है

पुलिस
पुलिस इस तरह के गैंग्स पर हमेशा नजर बनाए रखती है.

VIEW ALL

Read Next Story