क्या नई पीढ़ी के ND तिवारी हैं रवि किशन; महिला बोली 26 साल पहले मेरी से हुई थी शादी, और ये है उनकी बेटी

Md Amjad Shoab
Apr 16, 2024

भाजपा सांसद व भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन के ऊपर बड़ा इल्जाम लगा है.

दरअसल अपर्णा नामक महिला ने दावा किया है रवि किशन के उनके पति हैं.

इतना ही नहीं उन्होंने दावा किया है कि उनको एक बेटी भी है, जिसका नाम शिनोवा है.

साल 1996
महिला ने कहा कि साल 1996 में रवि किशन ने मुंबई में दोस्तों के सामने मंगलसूत्र पहनाया था.

पर्णा का दावा
पेशे से जर्नलिस्ट अपर्णा ने दावा किया दोनों ने फिल्मी स्टाइल में शादी की थी, जिसके बाद 1998 में उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया.

हक
महिला ने दावा किया भोजपुरी स्टार हमेशा से हक देने की बात कहते थे.

बात-चीत बंद
लेकिन इसके बाद उन्होंने लंबे वक्त तक बात करना बंद कर दिया.

15 साल
महिला कहा कि बेटी की उम्र 15 साल हुई तब पता चला कि रवि किशन उसके पिता हैं.

शिनोवा
शिनोवा ने कहा कि पिता से 15 साल की उम्र में मुलाकात हुई थी तो तब उन्होंने कहा था तुम मेरी बेटी हो तुम्हें फिल्म इंडस्ट्री में मौका देंगे.

कोर्ट
अपर्णा ने कहा कि बेटी की हक की लड़ाई लड़ने के लिए कोर्ट के श्रण में जाउंगी.

एनडी तिवारी
यूपी के पूर्व सीएम एनडी तिवारी ने 88 साल की उम्र में तब शादी की थी, जब रोहित शेखर नाम के युवा ने तिवारी के खिलाफ पितृत्व पिता होने का केस किया था.

VIEW ALL

Read Next Story