BJP Muslim Candidate आने वाले लोक सभा चुनाव के लिए बीजेपी ने पहली लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें 195 लोग शामिल हैं.
Sami Siddiqui
Mar 05, 2024
बीजेपी मु्स्लिम केंडिडेट बीजेपी ने इस बार एक मुस्लिम चेहरे को सीट दी है. कालीकट विश्वविद्यालय के पूर्व वी-सी अब्दुल सलाम केरल मलप्पुरम से चुनाव लड़ेंगे.
कौन है अब्दुल सलाम अब्दुल सलाम केरल के तिरुर के रहने वाले हैं. उन्होंने 2019 में बीजेपी ज्वाइन की थी.
153 रिसर्च पेपर पब्लिश उनके लिंक्डइन प्रोफ़ाइल के मुताबिक, 2018 तक, उन्होंने जैविक विज्ञान में 153 रिसर्च पेपर, 15 रिव्यू आर्टिकल और 13 किताबें पब्लिश की हैं.
केरल असेंबली इलेक्शन 2021 के केरल विधानसभा चुनाव में, उन्होंने 135 नेमोम निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ा.
4 साल रहे वाइस चांसलर अब्दुल सलाम ने 2011 से 2015 तक कालीकट विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर के तौर पर काम किया है.
कितनी है नेट वर्थ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी कुल संपत्ति ₹6.47 करोड़ है.
क्रिमनल केस अब्दुल सलाम के खिलाफ कोई रजिस्टर्ड क्रिमनल केस नहीं है.