हैचबैक के बजट में 7 सीटर
अक्सर बड़े परिवार होने के बाद भी मिडिल क्लास फैमिली कम बजट होने की वजह से हैचबैक खरीदते हैं, लेकिन ये 7 सीटर कार हैचबैक के बजट में आती है.

Nov 01, 2023

मारूति अर्टिगा
भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली बजट 7 सीटर कारों में मारुति सुजुकी अर्टिगा नंबर-1 पर आती है. ये कार टेक्सी चालकों के साथ-साथ मिडिल क्लास फैमली की भी पसंद बनी हुई है.

ये है कीमत
मारुति सुजुकी अर्टिगा की एक्स शो-रूम कीमत करीब 9 लाख से शुरू होती है. आप इसका बेस मॉडल 10 लाख में अपने घर ला सकते हैं, 1462 cc इंजन वाली इस कार का माइलेज 20.51kmpl है.

महिंद्रा बोलेरो क्लासिक
ये कार महिंद्रा का लोहा मानी जाती है, ग्रामीण भारत में ये सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कार है. अपनी रफ-एंड-टफ इमेज होने के कारण ऑफरोडिंग के शोकीन भी इस कार को पसंद करते हैं.

क्या है कीमत?
बोलेरो क्लासिक की एक्स शो-रूम कीमत 9.80 लाख से शुरू हो जाती है. इस कार में आपको अच्छा ग्राउंड क्लीयरेंस, ऊची कमांडिंग पॉजिशन के साथ करीब 14 से 16 किमी प्रति लीटर का माइलेज भी मिल जाता है.

रेनॉल्ट ट्राइबर है सस्ता विकल्प
रेनॉल्ट कंपनी की ये कार कम कीमत में आपको अच्छा इंटीरियर और बेहतर राइड क्वालिटी के साथ अच्छा माइलेज भी देती है. अगर आपका बजट 10 लाख से भी कम है तो आप इस कार को खरीद सकते हैं.

माइलेज और कीमत
रेनॉल्ट ट्राइबर की एक्स शो-रूम कीमत कीरब 6.50 लाख से शुरू हो जाती है. अगर आप कम पैसों में अच्छी 7 सीटर कार लेना चाहते हैं तो ट्राइबर एक अच्छा ऑफशन है. इसका माइलेज 18 से 20 किमी का है.

सबसे कम दाम में मारूति EECO
मारूति की ये कार भारत में बिकने वाली 7 सीटर कारों में सबसे सस्ती कार है. इसको फैमली कार के रूप में बहुत कम खरीदा जाता है. ये कार स्कूल वेन, एंबुलेंस, कमर्शियल वेन के तौर पर ज्यादा इस्तेमाल की जाती है.

कीमत कम काम ज्यादा
इस कार को आप महज 6 लाख के आस-पास खर्च करके घर ला सकते हैं. इसकी एक्स शो-रूम कीमत 6 लाख से शुरू हो जाती है, ये कार 16-17 किमी का माइलेज दे देती हैं.

VIEW ALL

Read Next Story