ऐसा नहीं है बुलेट बाइक सबको ही पसंद आती है, कुछ लोग इसको नापसंद भी करते हैं. आप भी अगर इन्हीं लोगों में से हैं तो जान लीजिए इन बाइकों के बारे में.

Omar Khayyam Chaudhry
Nov 14, 2023

Honda H'ness CB350
जपानी कंपनी होंडा की ये बाइक कम कर्ब वेट और बड़े टैंक के साथ आती है. Honda H'ness में 21.07 PS की पॉवर और 3 NM का टार्क मिलता है.

कीमत और माइलेज
इस बाइक की एक्स शो-रूम कीमत 2.10 लाख से शुरू हे जाती है. Honda H'ness में आपको करीब 40 किमी का माइलेज मिल जाएगा.

Benelli Imperiale 400
भारतीय बाजार में Benelli Imperiale 400 जबसे लांच हुई है, इसकी सीधे टक्कर रॉयल इंफील्ड की बुलेट से रही है. इस बाइक में आपको बुलेट वाली वही विंटेज लुक और बल्की फील मिलती है.

कीमत और फीचर्स
इस बाइक की एक्स शो-रूम कीमत करीब 2,3500 से शुरू हो जाती है. Benelli Imperiale 400 374 CC का इंजन, 12 लीटर का फ्यूल टेंक, 205 का कर्ब वेट के साथ करीब 31 किमी का माइलेज मिल जाता है.

Jawa 42
जावा ने एक समय पर भारतीय बाजारों में राज किया था. कुछ साल पहले दोबारा इस बाइक ने एंट्री लेकर बुलेट की मुश्किलें बढ़ा दीं. अगर आप बुलेट का विक्लप ढूंढ रहे हैं तो इससे अच्छा ऑपशन शायद ही कोई हो.

कीमत और फीचर्स
जावा 42 की एक्स शो-रूम कीमत Rs.1.97 to Rs. 1.98 लाख के बीच है. ये 2 वेरिएंटस और 8 कलरस ऑप्शंस में आती है, इसमें 42 में 293 cc bs6-2.0 इंजन दिया गया है जो 27.33 PS का पॉवर और 27.02 NS का टार्क जनरेट करता है. जावा 42 करीब 32 किमी का माइलेज निकालती है.

एवेंजर 220
काफी स्टाइलिश लुक साथ आने वाली ये बाइक बुलेट से सस्ती, हल्की और नीचे है. रोड पर जमके चलने वाली ये बाइक माइलेज भी कमाल का देती है.

कीमत और फीचर्स
एवेंजर 220 की एक्स शो-रूम कीमत करीब 141000 से शुरू हो जाती है. इसमें आपके करीब 40 किमी का शानदार माइलेज, 220CC का इंजन और 737MM की सीट हाईट मिलती है.

VIEW ALL

Read Next Story