डेड स्किन सेल्स
दही स्किन के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. इसमें लैक्टिक एसिड पाया जाता है, जो डेड स्किन सेल्स को साफ़ करने में मदद करता है.

Sabiha Shakil
Oct 13, 2023

डार्क सर्कल्स
दही का फेशियल करने से डार्क सर्कल्स, पिगमेंटेशन और सनबर्न की प्रॉब्लम दूर होती है.

सफ़ाई
दही के मसाज से चेहरे पर जमा धूल-मिट्टी से निजात मिलती है और स्किन की गहराई से सफ़ाई होती है.

ग्लोइंग स्किन
दही का फेशियल स्किन को मुलायम और ग्लोइंग बनाता है.

चेहरे पर मसाज
दही में कुछ बूंदे नींबू की मिला दें और फिर इससे अपने चेहरे और गर्दन पर मसाज करें.

निखरी त्वचा
दही में कुछ बूंदे शहद की मिलाकर इससे मसाज करने से त्वचा खिल उठती है.

स्क्रब
दही में कॉफ़ी पावडर मिलाकर एक स्क्रब बना लें. इसे मिक्स करके फेस पर लगाएं, कुछ देर बाद चेहरा धो लें.

मसाज
दो चम्मच दही में चुटकीभर हल्दी और बादाम के तेल की कुछ बूंदे मिलाएं. इससे चेहरे पर हलके हाथ से मसाज करें.

सॉफ्ट स्किन
दही में बेसन और शहद को मिलाकार एक फेस पैक तैयार कर लें. इसे लगाने से स्किन सॉफ्ट हो जाएगी.

पैच टेस्ट
ये लेख सामान्य जानकारी पर आधारित है, अगर आपको कोई समस्या है तो पहले पैच टेस्ट ज़रूर कर लें.

VIEW ALL

Read Next Story