केवल Scrub करने से नहीं चलेगा काम, इन 5 स्टेप्स से करें कंप्लीट Skin Care
Reetika Singh
Jun 14, 2024
स्क्रब से त्वचा एक्सफोलिएट होता है स्क्रब करने से त्वचा एक्सफोलिएट होता है. लेकिन चेहरे पर ग्लो पाने के लिए सिर्फ स्क्रब करना काफी नहीं है. स्क्रब के बाद कंप्लीट स्कीन केयर करना भी बेहद जरूरी है.
5 स्टेप्स इस वेब स्टोरी में हम आपको स्क्रब के बाद करने वाले 5 स्टेप्स के बारे में बताएंगे, जिससे जल्द ही आपने चेहरे से सारे निशान, काले धब्बे या हाइपरपिग्मेंटेशन दिखाई नहीं देंगे.
चेहरे को थपथपा कर सुखाएं स्क्रब के बाद गुनगुने पानी से चेहरे को अच्छी तरह धो लें, जिससे स्क्रब के सभी कण साफ हो जाएं. इसके बाद मुलायम कपड़े से चेहरे पर थपथपाकर चेहरे सुखाएं, क्योंकि स्क्रब करने के बाद त्वचा सेंसिटिव हो जाती है, जिससे जलन हो सकती है.
हाईड्रेटिंग टोनर स्क्रब के स्किन पर टोनर लगाना चाहिए. इससे त्वचा का pH लेवल संतुलित होता है और स्किन पोर्स बंद हो जाते हैं.
हाइड्रेटिंग सीरम इसके बाद चेहरे पर हाइड्रेटिंग सीरम लगाएं. इससे त्वचा हाइड्रेट होती है और कोलेजन उत्पादन बढ़ता है, जो दाग-धब्बे और झुर्रियां हटाने में मदद करता है.
मॉइस्चराइज करें अब अगला स्टेप चेहरे को मॉइस्चराइज करना है. एक्सफोलिएशन के बाद त्वचा के हाइड्रेशन को लॉक करने के लिए मॉइस्चराइजिंग एक जरूरी कदम है. इससे त्वचा कोमल, हाइड्रेटेड रहती है.
सनस्क्रीन लगाएं स्क्रब करने से चेहरा एक्सफोलिएट होता है, जो कि त्वचा को यूवी रेस से संवेदनशील बनाता है. इसलिए बेहद जरूरी है कि स्क्रब करने के बाद सनस्क्रीन लगाया जाए.
Disclaimer ये खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. कोई समस्या होने पर तुरंत डॉक्टर की सलाह लें,