25 साल पहले भी भूकंप से दहला था ताइवान; इतने लोगों की हुई थी मौत

Siraj Mahi
Apr 03, 2024

ताइवान में भूकंप
ताइवान में आज सुबह भूकंप के भयानक झटके महसूस किए गए. रिएक्टर स्केल पर इनकी तीव्रता 7.4 थी.

बिल्डिंग झुकी
ताइवान में भूकंप से काफी नुकसान हुआ है. यहां कई इमारतें या तो झुक गई हैं या गिर गई हैं.

हुई मौतें
ताइवान में भूकंप से 4 लोगों की मौत हो गई है. इस हादसे में 60 लोगों जख्मी हुई हैं. मरने वालों की तादाद बढ़ सकती है.

25 साल पहले
25 साल पहले ताइवान में भयानक भूकंप आया था. यह साल 1999 की बात है.

घातक भूकंप
साल 1999 में ताइवान में 7.7 तीव्रता का भूकंप आया था. यह इतिहास का सबसे भयानक भूकंप था.

इतने लोगों की मौत
इस भूकंप में 2400 लोगों की मौत हो गई थी. इस हादसे में 10 हजार लोग घायल हुए थे.

VIEW ALL

Read Next Story