भारत के इन 10 शहरों में पड़ रही सबसे ज्यादा गर्मी; जानें अपने शहर का हाल

Siraj Mahi
May 29, 2024

रेड अलर्ट
देश के कई हिस्सों में जबरदस्त गर्मी पड़ रही है. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं भारत के वह कौन से 10 शहर हैं जहां इन दिनों सबसे ज्यादा गर्मी पड़ रही है.

चुरू
इन दिनों राजस्थान भारत में सबसे गर्म प्रदेश है. यहां के चुरू जिले में सबसे ज्यादा गर्मी पड़ रही है. यहां का तापमान मंगलवार को 50.5°C तक पहुंच गया है.

सिरसा
मौसम विभाग ने हरियाणा के कुछ हिस्सों में 27-29 मई के दौरान भीषण गर्मी पड़ने की संभावना जताई है. मंगलवार को हरियाणा के सिरसा का अधिकताम तापमान 50.3°C है.

मुंगेशपुर
दिल्ली के कुछ हिस्सों में 29 मई को भीषण गर्मी पड़ने का एलर्ट जारी किया गया है. दिल्ली के मुंगेशपुर का बीते दिन का अधिकतम तापमान 49.9°C दर्ज किया गया है.

झांसी
उत्तर प्रदेश की अगर बात करें तो यहां झांसी फिलहाल सबसे गर्म शहरों में आता है. यहां का बीते दिन का अधिकतम तापमान 49.0°C दर्ज किया गया है. यहां आज भी भयानक गर्मी की संभावना है.

पृथ्वीपुर (निवारी)
मध्य प्रदेश के लोग भी गर्मी की वजह से हाल बे हाल हैं. यहां के शहर पृथ्वीपुर में मंगलवार को अधिकतम तापमान 48.5°C दर्ज किया गया है.

डाल्टनगंज
झारखंड में गर्मी के साथ भयानक लू चल रही है. झारखंड के डाल्टनगंज का अधिकतम तापमान मंगलवार को 47.5°C दर्ज किया गया. यहां 29 मई को भी भयानक गर्मी पड़ने का अंदेशा है.

भटिंडा
उत्तर भारत के गर्म शहरों में भटिंडा का भी नाम आता है. बीते रोज पंजाब के भटिंडा का अधिकतम तापमान 47.2°C दर्ज किया गया.

देहरी
बिहार का देहरी शहर इन दिनों सबसे गर्म शहरों की श्रेणी में आता है. यहां का बीते दिन का अधिकतम तापमान 47.0°C है.

मुंगेली
छत्तीसगढ़ में मुंगेली सबसे गर्म शहर है. यहां बीते दिन अधिकतम तापमान 47.0°C दर्ज किया गया. यहां 30 मई तक लू चलने की संभावना है.

बौध
ओडिशा बौध शहर भी इन दिनों बहुत गर्म है. यहां बीते दिन का अधिकतम तापमा 45.9°C दर्ज किया गया है.

VIEW ALL

Read Next Story