हर कोई चाहेगा आपकी तरह लिखना; राइटिंग सुधारने के लिए बस कर लें ये काम
Siraj Mahi
Oct 05, 2024
हैंडराइटिंग
अच्छी हैंडराइटिंग सबको पसंद है. अगर आपकी राइटिंग अच्छी है, तो आपको भी अच्छा लगता है.
राइटिंग सुधारें
हम आपको ऐसे तरीके बता रहे हैं, जिसकी वजह से आप अपनी राइटिंग सुधार सकते हैं.
अच्छा कलम
आपको जो कलम सबसे ज्यादा अच्छा लग रहा है, उसे लें. पेपर के मामले में भी ऐसा ही करें.
अभ्यास करें
लिखने का अभ्यास करें. हर दिन कुछ लिखें. एक अक्षर लिखें, फिर एक वाक्य लिखें.
ध्यान दें.
हर अक्षर बहुत अहम है. इसलिए हर अक्षर को ध्यान से देखें, इसके बाद बार-बार लिखें.
धीरे लिखें
धीरे और ध्यान से लिखें. हर अक्षर को लिखने में वक्त लें. तेज लिखने से आपकी हैंडराइटिंग बिगड़ती है.
सही बैठें
अच्छी राइटिंग के लिए सही पोजिशन में बैठें. पीठ सीधी रखें. लिखने वाले हाथ को सपोर्ट दें.
वर्कबुक
इंटरनेट से प्रैक्टिस बुक डाउनलोड करें. इसके हिसाब से लिखें इससे आपको अक्षर बनाने में मदद मिलेगी.
गाइड लाइन
लाइन वाली या ग्राफ वाली कॉपी लें. इसमें लकीरों के हिसाब से लिखें.
मूल्यांकन करें
लिखें फिर जांचें कि कहां गलती हुई है. अच्छी दिखने वाली राइटिंग से अपनी तुलना करें.
VIEW ALL
यह मुस्लिम देश पीता है सबसे ज्यादा चाय; एक साल में एक शख्स इतनी करता है खपत
Read Next Story