प्यार का उतरा बुखार; अंजू ने बयां किया दर्द, जल्द लौटेगी भारत
Tauseef Alam
Oct 24, 2023
जल्द लौटेगी भारत भारत से पाकिस्तान पहुंची राजस्थान की अंजू भारत लौटने की बात दोहराई है. अंजू ने बताया कि वहां जिंदगी कैसे बीता रही है.
पाकिस्तान में परेशान है अंजू ? अंजू ने कहा कि वो न तो रात में सो पा रही है और न ही सही से खाना खा पा रही है. इसके पीछे अंजू ने कई वजह भी बताई है.
बच्चों को याद कर होती है अंजू अंजू ने बताया कि उसे हर वक्त अपने बच्चों की याद आती है, वो उन्हें याद करके रोती रहती है. उसने बताया कि बच्चों की याद में कई दिनों से सो नहीं पाई है.
विजा की अवधि हो रही है खत्म आगे अंजू ने कहा कि वो इस महीने के अंत तक भारत वापस लौट आएगी. क्योंकि उसके वीजा की अवधि भी खत्म हो रही है.
पुलिस का पूरा करेगी सहयोग अंजू ने कहा कि वो इंडिया आकर सभी सवालों के जवाब देगी. पुलिस का पूरा सहयोग करेगी, क्योंकि उसने कुछ भी गलत नहीं किया है.
बच्चों को लेकर कही ये बात अंजू का कहना है कि वह इंडिया सिर्फ अपने बच्चों के लिए आ रही है. अगर उसके साथ पाकिस्तान जाना चाहेंगे तो वो उन्हें ले जाएगी.
बच्चों को लेकर है चिंतित लेकिन अगर बच्चे अपने मुल्क भारत में ही रहना चाहते हैं, तो वो उन्हें इसके लिए फोर्स नहीं करेगी. आगे अंजू ने कहा कि वो अपने बच्चों के भविष्य के लिए ये सब किया है.
शौहर को करेगी एक्सपोज अंजू ने अपने शौहर के बारे में बात करते हुए कहा कि अरविंद से तो वह पहले ही अलग हो गई थी. अरविंद ने जो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है वो इंडिया आकर उसका जवाब देगी और मीडिया के सामने सच्चाई बताएगी.
अंजू जल्द लौटेगी भारत अंजू बेशक अक्टूबर में वापस आने की बात कह रही है, लेकिन देखना होगा कि उसकी इस बात में कितनी सच्चाई है. क्योंकि अंजू ने पहले भी कहती आई है कि वह भारत जल्द से जल्द लौटेगी.