ड्राई स्किन
क्या आपकी भी स्किन सर्दियों में ड्राई रहती है. आप भी हैं रूखी स्किन और फटे होंठों से परेशान.

Zee Salaam Web Desk
Oct 31, 2023

नुस्खे
जानें कुछ ऐसे नुस्खे जिससे सर्दियों में भी आपकी स्किन सॉफ्ट और ग्लोइंग रहेगी.

हल्दी
वैसे तो हल्दी आयुर्वेदिक दवाइयों और रसोई में सब्जियों में इस्तेमाल की जाती है लेकिन हल्दी के कुछ ऐसे भी फायदे हैं, जिससे शायद आप अनजान हों.

इस्तेमाल
एक कप दूध में एक चम्मच हल्दी मिलाकर पेस्ट बनाएं और उसे अपने स्कीन पर लगाएं.

सोफ्ट और ग्लोइंग
इससे आपकी स्किन सॉफ्ट और ग्लोइंग हो जाएगी.

इंडियन सेफ्रोन
हल्दी को इंडियन सेफ्रोन के नाम से भी जाना जाता है.

आयुर्वेदिक दवा
हल्दी का इस्तेमाल कटे हुए को जल्द ठीक करने के लिए भी किया जाता है. ये नेचुरल होता है इसलिए इससे इंफेक्शन भी नही होता है.

दर्द में
एक गिलास गर्म दूध में आधी चम्मच हल्दी मिलाकर पीने से शरीर का दर्द भी कम हो जाता है.

फटे होंठ
दूध की मलाई को फटे हुए होंठों पर लगा लेने से होंठ सॉफ्ट हो जाते हैं .

सूजन
हल्दी का इस्तेमात सूजन और लालिमा को कम करने के लिए भी किया जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story