सत्तारूढ़ पार्टी BJP ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उम्मीदवारों के नामों की दो लिस्ट जारी कर कर दी है.

Md Amjad Shoab
Mar 14, 2024

बीजेपी ने पहली लिस्ट 2 मार्च को जारी की थी, जिसमें 195 कैंडिडेट्स के नामों पर पार्टी हाईकमान ने मुहर लगाई थी.

72 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट बीजेपी ने 13 मार्च को जारी की, लेकिन पार्टी ने कई मौजूदा व दिग्गज नेताओं को टिकट नहीं दिया.

बीजेपी हाईकमान ने दिल्ली के छह मौजूदा सांसद का टिकट काट लिया, जिसमें दो केंद्रीय मंत्री का नाम भी शामिल हैं.

पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन
बीजेपी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन का चांदनी चौक सीट से टिकट काटकर प्रवीण खंडेलवाल को कैंडिडेट घोषित किया है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी
दिल्ली की कद्दावर नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी का बीजेपी ने टिकट काटकर बांसुरी स्वराज को चुनावी मैदान में उतारा है. बांसुरी भाजपा की कद्दावर नेता सुष्मा स्वराज की बेटी है. वह पेशे से वकील हैं.

गौतम गंभीर
बीजेपी ने ईस्ट दिल्ली के मौजूदा सांसद पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर की जगह हर्ष मल्होत्रा पर भरोसा जताया है. गंभीर ने पहले ही पार्टी के बड़े नेताओं को बता दिया था कि वह इस बार चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं.

प्रवेश वर्मा
प्रवेश वर्मा अपने विवादित बयानों को लेकर अकसर सुर्खियों में बने रहते हैं. यही कारण है कि पार्टी ने उसका टिकट काटकर पश्चिमी दिल्ली से पूर्व मेयर कमलजीत सेहरावत को उम्मीदवार बनाया है.

हंसराज हंस
उत्तर पश्चिमी दिल्ली से बीजेपी ने वर्तमान सांसद व मशहूर गायक हंसराज हंस का टिकट काट दिया है. इसकी जगह पार्टी ने योगेंद्र चंदोलिया को प्रत्याशी बनाया है.

रमेश बिधूड़ी
बीजेपी ने दक्षिण दिल्ली से मौजूदा सांसद रमेश बिधूड़ी की जगह रामवीर सिंह बिधूड़ी को टिकट दिया है. रमेश बिधूड़ी संसद में बीएसपी सांसद दानिश अली पर गलत टिप्पणी को लेकर काफी विवादों में रहे थे.

मनोज तिवारी
पार्टी ने उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से भोजपुरी गायक मनोज तिवारी को दोबारा टिकट दिया है.

VIEW ALL

Read Next Story