हमारे रहने और खाने के तौर तरीकों में बहुत तेजी से बदलाव आ रहे है. इसका सीधा असर हमारे शरीर पर पड़ रहा है. भारत में इंडियन सोसाइटी ऑफ असिस्टेड रिप्रोडक्शन के मुताबिक भारत में 27.5 मिलियन मर्द और महिलाएं बांझ हैं. यानी वह बच्चे को जन्म नहीं दे सकते हैं

Omar Khayyam Chaudhry
Nov 07, 2023


आज हम आपको आपकी फर्टिलिटी कम करने वाली 5 आदतों के बारे में बताएंगे.

ज्यादा स्मोकिंग
आज के बिज़ी लाइफस्टाइल और डिप्रेशन के दौर को देखते हुए ज्यादातर लोग धूम्रपान और अन्य स्मोकिंग पदार्थों को लेना शुरू कर देते हैं. ज्यादा स्मोकिंग आपके स्पर्म काउंट, गतिशीलता और गुणवत्ता में काफी कमी कर सकती है, जिससे बांझपन होता है. अगर आप स्मोकिंग छोड़ अच्छे खान-पान को अपनाते है तो ये आपकी फर्टिलिटी पॉवर के लिए बेहद फायदेमंद हो सकता है.

ज्यादा शराब पीना
आजकल शराब पीना एक मॉर्डन ट्रेंड बन गया है. ज्यादा शराब पीने से टेस्टोस्टेरोन लेवल और स्पर्म प्रोडक्शन कम हो सकता है. आप शराब की जगह अगर जूस और हेल्दी ड्रिंक्स को अपनी डाइट में शामिल करेंगे तो इससे आपकी पूरी बॉडी स्वस्थ रहेगी.

खराब खान-पान
अच्छी हेल्थ के लिए आपको एक अच्छी डाइट की जरूरत होती है. अपकी डाइट में जरूरी पोषक तत्वों की कमी आपके स्पर्म काउंट को कम कर सकती है. टेस्टोस्टेरोन लेवल और स्पर्म काउंट बढ़ाने के लिए आपको पोषक तत्तवों से भरपूर डाइट लेनी चाहिए.

स्ट्रेस न लें
आजकल के लाइफस्टाइल में लोगों को स्ट्रेस होना आम सी बात हो गई है. लेकिन आपकी मेंटल हैल्थ ठीक ना होने का सीधा असर हार्मोनल डिसबैलेंस पर पढ़ता है. ज्यादा स्ट्रेस में रहने से आपका स्पर्म प्रोडक्शन कम हो सकता है.

हीट के संपर्क में आना
अगर आप ज्यादा देर गर्म तापमान में रहते हैं या गर्मी में मोटी जीन्स, गर्म अंडरवियर पहनते हो तो इसका असर आपके स्पर्म प्रोडक्शन पर पढ़ता है. शरीर का तापमान ज्यादा होने पर स्पर्म प्रोडक्शन ठीक से नहीं हो पाता है.

सेक्स पॉवर के लिए ये खाएं
आप अपने टेस्टोस्टेरोन लेवल और स्पर्म काउंट बढ़ाने के लिए अखरोट, अंगूर, डार्क चॉकलेट, जिंक रिच फूड होल ग्रेन, गोभी और सोया खाएं.

एक्सरसाइज करे
अगर आप डेली एक्सरसाइज करते है या कोई भी फिजिकल एक्टिविटी करते है तो इससे आपके शरीर का टेस्टोस्टेरोन लेवल बढ़ता है.

VIEW ALL

Read Next Story