इस्माइल हानिया
इस्माइल हानिया को हमास के बड़े लीडर के तौर पर देखा जाता है. इस्माइल हमास के पॉलिटिकल ब्यूरो का हेड है.

Zee Salaam Web Desk
Oct 25, 2023

इसराइल ने भेजा था जेल
इस्माइल को 1980 के दशक में हुए फीलिस्तीनी मूवमेंट के बाद इसराइल ने 1989 में तीन साल के लिए जेल में बंद कर दिया था. रिहा होने के एक साल बाद इस्माइल गाजा आकर हमास के साथ जुड़ गया.

याहया सिनवार
याहया का जन्म 1962 में हुआ था. याहया को हमास सेक्योरिटी सर्विस (मजद) का फाउंडर माना जाता है.

इसराइल एजेंड्स से लेते है लोहा
हमास की मजद युनिट इंटर्नल सिक्योरिटी मेटर्स, इसराइल एजेंड को ट्रेक करने और कई इंटेलिजेंस से जुड़े काम करती है.

मुहम्मद दाइफ़
दाइफ़ हमास की मिलिट्री आर्म ब्रगेड इज-अल-दीन अल-कासिम को लीड करता है. ये युनिट कई आर्म मूवमेंट को इसराइल में अंजाम दे चुकी है.

सुरंगो का जाल बिछाया
मुहम्मद दाइफ़ को भी इसराइल ने 1989 में पकड़ जेल भेज दिया था, अफनी रिहाई के बाद दाइफ़ ने गाज़ा आकर इंजीनियरों की हमास के लड़ाको के लिए सुरंग बनाने में मदद की.

मरवान इसा
मरवान इसा को मुहम्मद दाइफ़ का राइट हैंड माना जाता है. इसा इज-अल-दीन अल-कासिम ब्रगेड का डिप्टी कमांडर भी है.

इसराइल की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल
मरवान इसा इसराइल की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल था और 2006 में इसराइल ने मरवान को कत्ल करने की कोशिश भी की जिसमें मरवान चोटिल हे गया था.

खालिद मशाल
खालिद का जन्म वेस्ट बैंक में 1956 को हुआ था. खालिद मशाल को हमास के फाउंडर मिंबरों में से एक माना जाता है.

मोसाद भी नहीं मार पाया
खबरों के मुताबिक मशाल इस वक्त कतर में रहता है. 1997 में मोसाद के एजेंड मशाल के कत्ल की कोशिश कर चुकें है पर वह नकाम रहे.

VIEW ALL

Read Next Story