कैलिफोर्निया की महिला ने बताया लंबी उम्र का सीक्रेट

Oct 25, 2023


कैलिफोर्निया के लोगों का खान-पान कुछ अलग होता है, जिनकी वजह से वह लंबी उम्र जीते हैं.


हाल ही में एक 107 साल की महिला ने अपना जन्म मनाया है.


उस महिला का नाम एडना वाल्मस्ले है.


एक इंटरव्यू में एडना वाल्मस्ले ने बताया मैंने हमेशा अच्छा खाना खाया है, अपनी सेहत का खयाल रखा है. यही मेरी लंबी उम्र का सीक्रेट है.


एडना वाल्मस्ले का जन्म 9 अक्टूबर 1916 में हुआ था. वह कॉफ़ी, ड्रिंक्स और चाय पीती थीं.


अच्छा खाना खाने से उम्र लंबी हो सकती है, क्योंकि अच्छा खाने से कम बीमारियां होती हैं.


एडना वाल्मस्ले की शादी विल्फोर्ड वाल्मस्ले से हुई थी और उनके तीन बच्चे हैं.


एडना की नजर काफी अच्छी है, उन्हें इस उम्र में भी एक दम साफ और अच्छा दिखता है.

VIEW ALL

Read Next Story