Hill Stations Near Lucknow: ये हैं लखनऊ के पास सबसे करीब के हिलस्टेशन; अगले वीकेंड करें प्लान
Siraj Mahi
May 28, 2024
चित्रकूट मध्य प्रदेश के चित्रकूट में मौजूद हिल स्टेशन लखनऊ से सबसे ज्यादा पास पड़ेगा. लखनऊ से यहां की दूरी महज 231 किमी है. यहां पर आप राम घाट, कामादगिरी और भरत मिलाप में घूम सकते हैं.
चंपावत चंपावत उत्तराखंड में मौजूद है. लखनऊ से इसकी दूरी महज 286 किमी है. गर्मी में यहां का मौसम बेहतरीन होता है. यहां घूमने के लिए करंतेश्वर मंदिर, घाटकू मंदिर और शनि मंदिर है.
भीमताल यह जगह लखनऊ से महज 375 किमी पर मौजूद है. यह जगह काफी शांत और खामोश है. यहां आकर आप भीमताल झील, भीम ताल झील एकुएरियम, विक्टोरिया धाम और सैयद बाबा की मजार घूम सकते हैं.
नैनीताल नौनीताल लखनऊ के पास सबसे बेहतरीन हिल स्टेशन है. यह जगह लखनऊ से 400 किमी पर मौजूद है. यहां आकर आप नौनीताल झील, आम आकार की झील का मजा ले सकते हैं.
मुक्तेश्वर उत्तराखंड के कमाऊं जिले के तहत मुक्तेशवर मौजूद है. यह लखनऊ से 417 किमी की दूरी पर है. यहां कम भीड़ रहती है. यहां आकर आप अपने आपको रिलैक्स महसूस करा सकते हो.
औली औली को भारत के स्विट्जरलैंड के तौर पर जाना जाता है. यह लखनऊ से 432 किमी की दूरी पर है. यहां साल भर ठंडा मौसम रहता है. यहां आकर आप स्कीइंग कर सकते हैं, साथ ही यहां पहाड़ों की चोटियों का आनंद ले सकते हैं.
अलमोड़ा अल्मोड़ा भी लखनऊ के पास पड़ने वाला हिल स्टेशन है. लखनऊ से अलमोड़ा की दूरी 435 किमी है. यहां पर कुदरती नजारे हैं. यहां आकर आप जागेश्वर मंदिर, नंदा देवी, पाताल देवी और कसार देवी जा सकते हो.
पिथौरागढ़ पिथौरागढ़ को मिनी कश्मीर भी कहा जाता है. यह लखनऊ के पास बेहतरीन हिल स्टेशन है. यह लखनऊ से महज 446 किमी पर मौजूद है. यहां कैलाश आश्रम, चंदक रिजर्व फोरेस्ट और मोस्टामानू जैसी जगहें मौजूद हैं.