त्वचा को बनाना है बेदाग अपनाएं ये सीरम, इस तरह बनाएं घर पे

Sanskriti Jaipuria
Feb 20, 2024


विटामिन सी का सीरम बनाने के लिए विटामिन सी और ई कैप्सूल, एलोवेरा जेल और गुलाब जल ले लें.


सीरम को बनाने के लिए दो चम्मच विटामिन सी ऑयल लें और एक चम्मच विटामिन ई ऑयल लें. उसके बाद गुलाब जल के साथ इन सबको अच्छे से मिक्स कर लें.


बस अब इस सीरम को किसी कांच की शीशी में रखकर फ्रिज में रख दें.


इस सीरम को आप रात को या सुबह के टाइम लगा सकते हैं. लगाने के लिए कुछ बूंदे अपने चेहरे पर डालें और मसाज कर लें.


इस विटामिन से के सीरम को लगाने से चेहरे पर अलग निखार आता है और दाग धब्बे भी कम हो जाते हैं.


इस सीरम को लगाने से चेहरे पर हो रही झुर्रियां और फाइन लाइन्स को कम होने में मदद मिलती है.


इस सीरम को लगाने से डेड स्किन हट जाती है और चेहरे पर एक शानदार ग्लो आ जाता है.

Disclaimer
ये वेबस्टोरी सामान्य जानकारी पर आधारित है. किसी भी नुस्खे के सटीक परिणाम के लिए इसके उपयोग के पहले किसी एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें.

VIEW ALL

Read Next Story