दूसरों के साथ इस तरह रखें अपना व्यवहार, अच्छे अख्लाक पर क्या कहता है इस्लाम?

Siraj Mahi
Nov 18, 2023


इस्लाम अच्छा अख्लाक सिखाता है. अख्लाक का मतलब लोगों के साथ आपका रवैया.


इस्लाम में इस बात पर जोर दिया गया है कि अपना अख्लाक और अपना रवैया ऐसे रखो जिससे किसी को तकलीफ न हो.


इस्लाम में लोगों से बहुत सलीके से बात करने के बारे में बताया गया है. संजीदगी से रहने को बताया गया है.


इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि अगर आपके पास पैसे हैं, तो आप साफ सफाई और सादगी से रहिए.


इस्लाम में कहा गया है कि कोई भी शख्स फटे पुराने और गंदे कपड़े न पहने. कपड़ों को साफ करके पहने. अगर कपड़े फट गए हों तो उन्हें सिल ले.


इसके साथ इस्लाम में बिखरे हुए और गंदे बालों को रखने से मना किया गया है. हिदायत दी गई है कि बालों को साफ और करीने से रखे.


इस्लाम में एक जगह जिक्र है कि प्रोफेट मोहम्मद ने कहा कि मुझे दुनिया में इसलिए भेजा गया है, ताकि मैं अख्लाकी अच्छाईयों को मुकम्मल कर सकूं.


एक सहाबी के मुताबिक "अच्छा अख्लाक यह है: मुसकुराते चेहरे के साथ लोगों से मिलना. गरीबों पर माल खर्च करना, और किसी को तकलीफ न देना."


एक हदीस है कि सादगी, ईमान का तकाजा है. इसका मतलब यह है कि ज्यादा चमक धमक के बजाए शांत और सादगी से रहा जाए.

VIEW ALL

Read Next Story