Love Marriage के लिए नहीं मान रहें पेरेंट्स; कुछ इस तरह करें प्लैन, तुरंत होंगे राजी

Reetika Singh
Jun 13, 2024

लव मैरेज को पूरी तरह से स्वीकार नहीं कर पाते
आज भी समाज में लोग लव मैरेज को पूरी तरह से स्वीकार नहीं कर पाते. कुछ पेरेंट्स लव मैरेज के लिए मान जाते हैं, तो कहीं लव मैरेज करना पाप माना जाता है.

प्लेनिंग से करें बात
लेकिन अगर आप प्लेनिंग से अपने पेरेंट्स से सव मैरेज की बात करें, तो हो सकता है कि वे आसानी से मान जाएं.

तुरंत राजी होंगे पेरेंट्स
इस वेब स्टोरी में हम आपको ऐसे तरीके बताएंगे, जो आप अपने पेरेंट्स को मनाने से इस्तेमाल कर सकते हैं.

पेरेंट्स को दें संकेत
कभी भी ऐसी बातें सीधा डायरेक्ट नहीं करनी चाहिए. पहले लड़के या रिलेशनशिप के बारे में पेरेंट्स को संकेत देना चाहिए.

माता-पिता का जीतें विश्वास
ऐसी चीजों के लिए माता-पिता का विश्वास जीतने की जरूरत होती है. इसलिए पहले उन्हें भरोसा दिलाएं की आप जो चाह रहे हैं वो आपके लिए बेस्ट है.

पेरेंट्स के दोस्त बनें
एक उम्र के बाद पेरेंट्स के साथ दोस्ती कर लेनी चाहिए. इससे वे आपकी बातों को हर तरह से समझने की कोशिश करेंगे.

उदाहरण
पेरेंट्स को दूसरों के उदाहरण देकर समझाएं.

दोस्तों से मदद लें
इस सिचुएशन में हमेशा ऐसे दोस्तों की मदद लेनी चाहिए, जिस पर आपके पेरेंट्स विश्वास करते हों. ये आपके पक्ष को मजबूत कर देगा.

VIEW ALL

Read Next Story