बेलारूस इस लिस्ट में 10वें नंबर पर बेलारूस है. यहां 100 महिलाओं पर 87 पुरुष हैं.
Md Amjad Shoab
May 11, 2024
रूस इस फेहरिस्त में 9वें नंबर पर रूस है, जहां 100 महिलाओं पर करीब 87 पुरुष हैं.
यूक्रेन 8वें नंबर पर यूक्रेन है. यहां की कुल आबादी में महिलाओं की संख्यां 53.67 प्रतिशत है.
लिथुआनिया इस लिस्ट में 7वें नंबर पर लिथुआनिया है. यहां की कुल आबादी में महिलाओं की तादाद 53.72 प्रतिशत है.यानी 100 महिलाओं पर 86.18 पुरुष हैं.
ग्वाडेलोप 6ठे नंबर ग्वाडेलोप है. यहां की कुल आबादी 4 लाख से ज्यादा है. इस देश में महिलाओं की कुल संख्या 2,16,000 है. जबकि पुरुषों की तादाद 1,85,000 है.
लातविया इस सूची में 5वें नंबर पर लातविया है, जहां की टोटल आबादी 178 लाख से ज्यादा है. यहां भी महिलाओं की संख्या पुरुष से ज्यादा है.
मार्टीनिक चौथे नंबर पर मार्टीनिक है. यहां की कुल आबादी पर महिलाओं की तादाद 54 फीसदी है. 100 महिलाओं पर 85.01 पुरुष हैं.
कुराकाओ इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर कुराकाओ है. यहां 100 महिलाओं पर 92 पुरुष है.
हांगकांग दूसरे नंबर पर हांगकांग है. यहां 100 महिलाओं पर 85 पुरुष हैं.
नेपाल इस लिस्ट में टॉप पर पड़ोसी देश नेपाल है. यहां की कुल आबादी में 54.19 फीसदी आबादी महिलाओं की है.यानी 100 महिलाओं पर 84.55 पुरुष है.