आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024

क्रिकेट का सबसे बड़ा महासंग्राम आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का आगाज 2 जून से हो रहा है.

मेजबान

20 टीमों वाली इस मेगा इवेंट की मेजबानी वेस्टइंडीज और अमेरिका संयुक्त रूप से कर रही है.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताबी मुकाबला 29 जून को खेला जाएगा.

सबसे बड़ी जीत

लेकिन इस टूर्नामेंट को शुरू होने से पहले जानते हैं कि टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे बड़ी जीत दर्ज करने वाली 7 टीमों के नाम...

श्रीलंका

इस लिस्ट में टॉप पर श्रीलंका है. उन्होंने 2007 वर्ल्ड कप में केन्या के खिलाफ 172 रनों से सबसे बड़ी जीत दर्ज की थी.

अफगानिस्तान

दूसरे नंबर पर अफगानिस्तान है. उन्होंने 2021 वर्ल्ड कप में 130 रनों के अंतर से शिकस्त दी थी.

साउथ अफ्रीका

इस फेहरिस्त में तीसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका है. प्रोटियाज ने 2022 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश पर 104 रनों से जीत दर्ज की थी.

भारत

चौथे नंबर पर भारत टीम है. मेन इन ब्लू ने 2012 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड को 90 रनों से हराया था.

न्यूजीलैंड

इस लिस्ट में 5वें नंबर पर न्यूजीलैंड है. कीवीज ने 2022 टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया को 89 रनों से मात दी थी.

बांग्लादेश

छठे नंबर पर बांग्लादेश है. बंगाल टाइगर ने 2021 मेगा इवेंट में पापुआ न्यू गिनी को 84 रनों से हराया था.

वेस्टइंडीज

इस लिस्ट में 7वें नंबर पर वेस्टइंडीज है. कैरेबियाई टीम ने 2014 टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान पर 84 रनों से जीत दर्ज की थी.

VIEW ALL

Read Next Story