वाह! हर महीने मात्र 2000 की SIP बना देगी लखपती, अकाउंट में आएंगे 70 लाख
Reetika Singh
Jun 21, 2024
SIP के जरिए म्यूचुअल फंड में करें निवेश अगर आप बेहतर निवेश वाली कोई स्कीम खोज रहे हैं, तो आप SIP के जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं.
500 रुपये से भी शुरू कर सकते हैं SIP आपको बता दें, SIP में 500 रुपये से भी निवेश शुरू किया जा सकता है. इस खबर में हम आपको बताएंगे कि लाखों का फंड जोड़ने के लिए आपको हर महीने कितना निवेश करने की जरूरत है.
लाखों का जमा करें फंड हर महीने सिर्फ 2000 रुपये भी निवेश करने से आप लाखों का फंड जमा कर सकते हैं.
2000 रुपये से SIP शुरू मान लें, 20 साल की उम्र से आप 2000 रुपये से SIP शुरू करते हैं, तो 30 साल बाद आप लगभग 70,00,000 रुपये का फंड जमा कर पाएंगे.
सालाना 12% की दर इतना रिटर्न पाने के लिए आपको एक बात का ध्यान रखना होगा कि आपके निवेश किए गए रुपयों पर सालाना 12% की दर से रिटर्न मिले.
बड़ा पैसा करें जमा SIP के जरीए आप एक छोटी रकम जमा करके भी एक बड़ा पैसा जमा कर सकते हैं.