'All Eyes on Rafah' पर इजरायल ने दिया रिएक्शन; पूछा- "आपकी नज़रें..."
Siraj Mahi
May 30, 2024
वायरल फोटो दुनिया भर की कई मशहूर हस्तियों ने गाजा के शहर राफा में इजरायली हमले पर लोगों का ध्यान खींचने के लिए 'ऑल आइज ऑन राफा' की तस्वीरें शेयर कीं.
हाल का हमला हाल ही में हमास को खत्म करने के लिए इजराइल ने राफा पर हवाई हमला किया. हमले में बच्चों समेत 45 नागरिक मारे गए. इस मामले के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आक्रोश पैदा हो गया.
इजरायल पर नाराज राफा पर हमले के बाद दुनिया भर के लोगों ने इजराइल से संबंध खत्म करने की शुरूआत कर दी है. इसके अलावा कई मशहूर हस्तियों ने 'ऑल आइज ऑन राफा' तस्वीरें पोस्ट कीं.
इजरायल का सवाल अब इजराइल ने 'ऑल आइज ऑन राफा' के जवाब में एक तस्वीर शेयर की है. इस पोस्ट में इजरायल ने पूछा है कि उन्होंने 7 अक्टूबर को इज़राइल पर हमास के हमले के बारे में पोस्ट क्यों नहीं किया.
नजरें कहां थीं? एक्स पर पोस्ट में, इजरायल सरकार ने लिखा कि "7 अक्टूबर को आपकी नज़रें कहां थीं" टेक्स्ट के साथ एक तस्वीर साझा की. इस तस्वीर में हमास का एक लड़ाके को एक बच्चे के सामने खड़ा दिखाया गया है.
इजरायल पर हमला आपको बता दें कि 7 अक्टूबर को हमास के हमले में इजराइल में लगभग 1,160 लोग मारे गए, जिनमें ज़्यादातर नागरिक थे. इस दौरान हमास ने लगभग 250 लोगों को बंधक बना लिया.
मारे गए लोग गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, हमास को खत्म करने के लिए इजराइल के जवाबी सैन्य अभियान में कम से कम 31,112 लोग मारे गए हैं.