Water Tank Cooling Tips: गर्मियों में टैंक के उबलते पानी से परेशान हैं, तो ये 4 टिप्स करेंगे आपकी मदद
Siraj Mahi
Jun 01, 2024
नहाने में दिक्कत भीषण गर्मी का मौसम है. देश के कई राज्यों में पारा 50 लगभघ पहुंच गया है. भीषण गर्मी से लोग बेहाल हैं. इतना ही नहीं गर्मी के कारण लोगों को नहाने में भी दिक्कत हो रही है.
खौलता है पानी गर्मी के मौसम में छत पर रखी पानी की टंकी धूप से गर्म हो जाती है. इसमें रखा पानी भी खौलने लगता है. जिससे उसका पानी नहाने लायक नहीं रह जाता है. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कि आप कैसे इस पानी को ठंडा कर सकते हैं.
थर्माकोल से ढकें टैंक के पानी को गर्म होने से रोकने के लिए आप थर्मोकपल का उपयोग कर सकते हैं. इसके लिए आपको टैंक को चारों तरफ से थर्माकोल से ढकना होगा. यह काफी सस्ता है.
कवर का इस्तेमाल पानी को ठंडा रखने के लिए आप टैंक को वॉटर टैंक इंसुलेशन कवर से ढक सकते हैं. यह कवर टैंक को बाहरी तापमान से बचाता है. इस प्रकार, यह गर्मी के मौसम में भी पानी को गर्म होने से बचाता है.
टिन शीट आप अपने टैंक को टिन की चादर से भी ढक सकते हैं. इसके लिए टैंक को ढकने के लिए टिन की एक शीट को चारों ओर लपेटा जा सकता है, लेकिन ध्यान रखें कि टैंक और टिन के बीच में जगह छोड़ें और इसे रेत या भूसे से भरें.
जूट कवर पानी को ठंडा रखने के लिए आप पानी की टंकी को मोटे जूट के ढक्कन से ढक सकते हैं. इससे सूरज की रोशनी सीधे टैंक पर नहीं पड़ेगी और पानी गर्म नहीं होगा. इसके लिए आपको टैंक के आकार के अनुसार बैगों को एक साथ सिलकर टैंक को ढकना होगा.