जानें क्या है ब्लू आधार कार्ड; इस तरह स्टेप बाई स्टेब करें अप्लाई
Siraj Mahi
Jun 23, 2024
आधार कार्ड आज की तारीख में आधार कार्ड एक दस्तावेज से ज्यादा हो गया है. कोइ भी सरकारी स्कीम का फायदा लेना हो, तो आपको उसके लिए आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है.
नागरिक पहचान आधार कार्ड में आपकी कई जानकारी होती है जैसे कि नाम, पता, जन्मतिथि, आंखों की पहचान और उंगलियों के निशान. अब आधार ही हर नागरिक की पहचान है.
बाल आधार पांच साल से नीचे के बच्चों के लिए साल 2018 में 'बाल आधार' शुरू किया गया. इसमें भी 12 अंक होते हैं. इसके लिए आंखों की पहचान और उंगलियों के निशान नहीं चाहिए.
अपडेट होगा इसके लिए उसका नाम पता और उसके माता के आथार के साथ लिंक एक फोटो चाहिए. इसके बाद जब बच्चा बड़ा हो जाए तो 5 और 15 साल में इसे अपडेट कराना होगा.
जरूरी दस्तावेज बच्चों का आधार कार्ड बनाने के लिए बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट, अस्पताल से डिस्चार्ज स्लिप या फिर स्कूल की आईडी के जरिए बनवाया जा सकता है.
कैसे बनाएं ब्लू आधार कार्ड बनवाने के लिए पहले UIDAI की वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन सेक्शन पर जाएं. इसके बाद यहां मांगी गई जानकारी भर दें.
सेंटर चुनें इसके बाद आप ब्लू आधार कार्ड बनवाने के लिए अपाइंटमेंट स्लॉट बुक कर दें. आगे के रजिस्ट्रेशन के लिए अपने पास के सेंटर को चुनें.
जानकारी दें अपने बच्चे के साथ इंरोलमेंट सेंटर पर जाएं और यहां जरूरी दस्तावेज साथ ले जाएं. अब अपनी डिटेल दें, जो बच्चे के आधार में लिंक होगी.
फोटो दें इसमें सिर्फ बच्चे की फोटो ली जाएगी, वायोमैट्रिक डेटा नहीं लिया जाएगा. इसके बाद दस्तावेजों की जांच की जाएगी.
ब्लू आधार कार्ड रजिस्ट्रेशन होने के बाद आपके मोबाइल पर मैसेज आएगा. इसके बाद 60 दिनों के बाद आपके बच्चे का ब्लू आधार कार्ड आ जाएगा.